Hansika Motwani - हंसिका मोटवानी पर लगा पति चोरी करने का आरोप, बोलीं- सेलेब्रिटी होने की कीमत चुकाई

Hansika Motwani - हंसिका मोटवानी पर लगा पति चोरी करने का आरोप, बोलीं- सेलेब्रिटी होने की कीमत चुकाई

 
hm

हंसिका मोटवानी ने बॉलीवुड से लेकर तमिल-तेलुगू फिल्मों में काम किया है। इन दिनों हंसिका मोटवानी अपने आने वाले रियलिटी शो हंसिका का लव शादी ड्रामा को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। यह शो 10 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। शो में उनके परिवार और हंसिका पर लगे आरोपों के बारे में भी बताया जाएगा। 

हंसिका पर लगा पति चोरी करने का आरोप

हंसिका मोटवानी के पति सोहेल कथूरिया की यह दूसरी शादी है। सगाई होने के बाद से ही वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। हंसिका और सोहेल की पहली पत्नी रिंकी काफी अच्छी दोस्त थीं। हंसिका मोटवानी रिंकी और सोहेल की शादी में भी शामिल हुई थीं। लोगों ने उनपर अपनी दोस्त के पति को चोरी करने और अपनी दोस्त का घर तोड़ने का आरोप लगाया था। हंसिका को लोगों ने जमकर ट्रोल भी किया था।

सेलिब्रिटी होने की चुकाई कीमत

हंसिका और सोहेल ने पति चोरी करने वाली बातों पर अपना रिएक्शन दिया। सोहेल कहते हैं कि लोगों को मेरी पहली शादी की जानकारी गलत तरह से पेश की गई। ब्रेकअप हंसिका की वजह से हुआ ये बात पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है। हंसिका कहती हैं कि इस चीज से मेरा कोई लेना-देना नहीं था। क्योंकि मैं एक सेलिब्रिटी हूं इसलिए लोग मुझे टारगेट कर सकते हैं। मुझे इसमें विलेन बनाना भी लोगों के लिए आसान है। यह एक ऐसी कीमत है जो मैं सेलिब्रिटी होने के कारण चुका रही हूं।alsoreadAlt Balaji - एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के पद से दिया इस्तीफा, अब ये शख्स संभालेगा कमान 

चार दिसंबर को हुई थी शादी
सोहेल ने बताया कि उनकी पहली शादी 2014 में हुई थी। हंसिका हमारी दोस्त थी और किसी ने हम लोगों की शादी में उनकी तस्वीर देख ली जिसके कारण इस तरह की बातें बनाई गईं। हंसिका मोटवानी का शादी ड्रामा शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। दोनों ने चार दिसंबर 2022 को शादी की थी। 

From Around the web