Gulshan Kumar - गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर तोड़ा रिकॉर्ड, पाए इतने व्यूज

Gulshan Kumar - गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर तोड़ा रिकॉर्ड, पाए इतने व्यूज

 
hc

टी-सीरीज के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। टी-सीरीज की शुरुआत गुलशन कुमार ने की थी। गुलशन कुमार को आज के समय में हर कोई जानता है। उनके भजनों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता था। गुलशन कुमार ने हरिहरन के साथ मिलकर हनुमान चालीसा गाई थी जो आज चर्चा में आ गई है। इस हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर सबको पीछे छोड़ दिया है। 

गुलशन कुमार की हनुमान चालीसा ने तोड़ा रिकॉर्ड

गुलशन कुमार और हरिहरन द्वारा गाई गई इस हनुमान चालीसा को यू-ट्यूब पर 3 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। यह भारत का पहला ऐसा वीडियो है जिसे इतने बड़ी संख्या में व्यूज मिले है। किसी भी हिट गाने ने अब तक इतने व्यूज हासिल नहीं किए हैं। 

इस वीडियो को ललित सेन और चंदेर ने कंपोज किया था। गुलशन कुमार की इस हनुमान चालीसा की पहले सिर्फ कैसेट्स आती थी लेकिन बाद में इसे यूट्यूब पर भी रिलीज किया गया था । इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर 10 मई 2011 को आया था। इस गाने को यूट्यूब पर आए 11 साल हो गए हैं। इस गाने का वीडियो 9 मिनट 41 सेकंड का है।

alsoreadAllu Arjun - पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने ली मोटी फीस, रकम जानकर रह जाएंगे हैरान

यूट्यूब पर मौजूद हैं गुलशन कुमार के और भी कई भजन

गुलशन कुमार ने अपने समय में कई हिट भजन गाए थे जिसे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। हर धार्मिक मौके पर गुलशन कुमार के भजन गाए जाते हैं। टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर उनका हर भजन मौजूद है। टी-सीरीज भक्ति सागर के यूट्यूब चैनल पर 58.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

From Around the web