'गदर 2' के लिए इंडिया की इन जगहों पर बनाया गया पाकिस्तान, जानें गाने से लेकर वॉर सीन तक

'गदर 2' के लिए इंडिया की इन जगहों पर बनाया गया पाकिस्तान, जानें गाने से लेकर वॉर सीन तक

 
.
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल हाल ही में 11 अगस्त 2023 में रिलीज हुआ. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर जबरदस्त धमाल मचाया और रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की थी. इतना ही नहीं अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जा रही है और यहां भी इसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं की गदर 2 फिल्म की शूटिंग किस तरह से हुई और फिल्म में पाकिस्तान को दिखाया गया लोकेशन कौन सा था? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गदर 2 फिल्म की शूटिंग कैसे और किस लोकेशन पर हुई थी. आपको दिखाते हैं बिहाइंड द सीन क्या और कैसे हुआ शूट.

इस तरह हुई गदर के गानों की शूटिंग 

गदर 2 के गानों की शूटिंग की बात की जाए तो 'मैं निकला गड्डी लेके' गाने को उदित नारायण, मिथुन और आदित्य नारायण ने गाया. सनी पाजी के बेटे के बर्थडे पर शूट हुए इस गाने को स्टेयर रोलर पर शूट किया गया था. इस गाने की कोरियोग्राफी शबीना खान ने की थी. शबीना खान ने ही उड़ जा काले कावा तेरे गाने की कोरियोग्राफी की थी.

महाराष्ट्र में शूट हुई वॉर लोकेशन 

गदर 2 में 1971 के इंडिया पाकिस्तान वॉर को दिखाया गया था. इसकी शूटिंग भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर नहीं बल्कि अहमदनगर महाराष्ट्र में की गई थी. फिल्म में इस सीन को दो पार्ट्स में दिखाया गया था, जहां सनी पाजी अपने ट्रक को लेकर पाकिस्तान में एंटर होते नजर आए थे.

Also read: Just looking like a wow: क्या आप जानते हैं कि यह चलन कहाँ से शुरू हुआ?

पाकिस्तान दिखाई गई लोकेशन कौन सी थी 

गदर 2 मूवी में जब सनी पाजी का बेटा जीते (चरणजीत सिंह) उन्हें लेने के लिए पाकिस्तान जाता है, तो यहां दिखाई गई ज्यादातर लोकेशन लखनऊ की थी. इसमें लखनऊ के रूमी दरवाजे को दिखाया गया था. इतना ही नहीं लखनऊ के ला मार्टिनी कॉलेज को भी फिल्म में शूटिंग के दौरान दिखाया गया था. ज्यादातर फिल्म में पाकिस्तान दिखाई गई लोकेशन की शूटिंग लखनऊ में की गई थी.

From Around the web