Full-form-of-ott - क्या आप जानते हैं OTT का फुल फॉर्म ? यहाँ जाने

Full-form-of-ott - क्या आप जानते हैं OTT का फुल फॉर्म ? यहाँ जाने

 
ott

आजकल ओटीटी के बारे में हर कोई जानता है। हर कोई आजकल थिएटर में जाने की बजाए इसी पे फिल्मे देखना पान्ड करते हैं। हमारी लाइफ में आजकल ओटीटी बहुत ही कॉमन हो गया है। आप भी इसपर ही फिल्म देखते होंगे लेकिन क्या आपको इसकी फुल फॉर्म पता है? आइये जानते हैं। ओटीटी ने मनोरंजन को काफी आसान कर दिया है लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि OTT का मतलब क्या है..?

फुल फॉर्म

OTT की फुल फॉर्म 'ओवर द टॉप' होता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जो कुछ और प्लेटफॉर्म्स की मदद से आपके लिए फोन पर ही कई तरह की फिल्में, सीरीज और शो उपलब्ध कराता है। ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको रोमांटिक, थ्रिलर, एक्शन से लेकर तमाम तरह के कंटेंट की फिल्में, सीरीज और शो मिल जाते हैं। दुनियाभर के कुछ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं - Netflix, Prime Video, Hotstar आदि। 

alsoreadAkshay Kumar:- अक्षय कुमार पर भड़के थिएटर मालिक, फिल्म फ्लॉप होने पे कपिल शर्मा को ठहराया जिम्मेदार

पढ़ती है इंटरनेट की जरुरत 

कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखने के लिए आपको भुगतान करना पड़ता है। कुछ प्लेटफॉर्म्स ऐसे भी हैं जहां आपको कुछ या फिर सारा ही कंटेंट फ्री में मिल जाता है। ओटीटी प्लेटफार्म पर मूवी, सीरीज या शो देखने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत भी पड़ती है। 

From Around the web