Farzi - शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के हाथ लगे इतने करोड़ , जाने बाकि स्टार्स को कितनी मिली फीस

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज ने दर्शकों को इंप्रेस करना शुरू कर दिया है। ये एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है। वेब सीरीज के लिए सितारों ने मोटी रकम कमाई है। यहां देखें स्टारकास्ट की पूरी फीस।
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर वेब सीरीज फर्जी के लीड स्टार हैं। इस वेब सीरीज के लिए शाहीद ने 30 करोड़ रुपये की डिमांड की थी।
विजय सेतुपति
तमिल स्टार विजय सेतुपति इस वेब सीरीज में क्राइम पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं। इस सीरीज के लिए विजय ने करीब 7 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
राशी खन्ना
तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस राशी खन्ना वेब सीरीज फर्जी में आरबीआई अधिकारी के रोल में है। इस वेब सीरीज के लिए राशी खन्ना ने 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
केके मेनन
केके मेनन वेब सीरीज फर्जी में अहम रोल में नजर आ रहे हैं। वो इस वेब सीरीज के मेन विलेन हैं। के के ने 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
alsoreadFarzi Review -'फर्जी' में शाहिद कपूर की एक्टिंग ने जीता दिल, लोगों ने बताया मास्टरपीस
भुवन अरोड़ा
शाहिद कपूर के दोस्त के किरदार में नजर आए भुवन अरोड़ा ने भी सीरीज में शानदार काम किया है। भुवन ने अपने इस किरदार के लिए पूरे 60 लाख रुपये वसूले हैं।
अमोल पालेकर
अमोल पालेकर लंबे समय के बाद स्क्रीन पर लौटे हैं। अमोल पालेकर ने इस वेब सीरीज में शाहिद कपूर के नाना का किरदार निभाया है। इस रोल के लिए इनको कितनी फीस ऑफर हुई है। इसका खुलासा नहीं हो पाया है।