Farzi Review -'फर्जी' में शाहिद कपूर की एक्टिंग ने जीता दिल, लोगों ने बताया मास्टरपीस

Farzi Review -'फर्जी' में शाहिद कपूर की एक्टिंग ने जीता दिल, लोगों ने बताया मास्टरपीस

 
f

शाहिद कपूर और साउथ एक्टर विजय सेतुपति की वेब सीरीज 'फर्जी' 10 फरवरी 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस वेब सीरीज का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ था तब से फैंस स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज 'फर्जी' को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। 

वेब सीरीज 'फर्जी' को लेकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वेब सीरीज 'फर्जी' से शाहिद कपूर डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस वेब सीरीज में पहली बार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति साथ काम कर रहे हैं। वेब सीरीज 'फर्जी' को देखने के बाद लोग शाहिद कपूर की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। इस हिसाब से शाहिद कपूर डिजिटल डेब्यू सफल रहा है। वेब सीरीज के बाकी स्टार्स के काम को भी सराहा जा रहा है। 

वेब सीरीज 'फर्जी' की स्टारकास्ट

वेब सीरीज 'फर्जी' का डायरेक्शन राज निदिमोरी और कृष्णा डीके ने किया है। वेब सीरीज 'फर्जी' में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के अलावा भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर, केके मेनन, जाकिर हुसैन, कुब्रा सैत, राशी खन्ना सहित कई स्टार्स नजर आ रहे हैं।alsoreadSridevi - श्रीदेवी की बनेगी बायोग्राफी , बोनी कपूर ने 'श्रीदेवी- द लाइफ ऑफ ए लीजेंड' की रिलीज का किया एलान

क्या है खास

इस सीरीज में शाहिद कपूर का किरदार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इस सीरीज के जरिए शाहिद कपूर चॉकलेट बॉय इमेज से बाहर निकले हैं। 'फर्जी' के जरिए साउथ के सुपरस्टार विजय सेतपति ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। 'फर्जी' में विजय सेतुपति एक बार फिर से अपने दमदार अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इस सीरीज को 4.5 स्टार दिए जाते हैं।

From Around the web