Fans-spotted-the-rock-dwayne-johnson - लोगो को सड़क किनारे कार में दिख गया ये सुपरस्टार, इस बच्चे के एक्सप्रेशन देख कहेंगे सच्चा फैन

अमेरिकी एक्टर और डब्ल्यूडब्ल्यूई के बेहतरीन रेसलर्स में से एक ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक को कौन नहीं जानता। जब लोगों को बिना मांगें द रॉक का दीदार करने को मिल जाए तो कहने ही क्या। ऐसा ही कुछ हुआ जब 'द रॉक' अपने पिकअप ट्रक को लेकर निकले और लोगों से भरी बस के पास जाकर रुक गए। फिर जो हुआ वो देखने लायक था और रॉक ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मिडिया पर शेयर भी किया।
फैंस को द रॉक ने दिया सरप्राइज
वीडियो को द रॉक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इसे शानदार पल बताया है। द रॉक की गाड़ी जब लोगों से भरी बस के बगल में जाकर रुकती है तो लोग रॉक को देखकर उछल पड़े। द रॉक उनको हाय हैलो करते हैं। द रॉक उनसे कुछ पल बातचीत करते हैं और फिर बाय करते हुए आगे निकल जाते हैं। कैप्शन में द रॉक ने लिखा है - अनदर फन टूर बस सरप्राइज।
सुपरहिट हॉलीवुड फिल्में करके सुपरस्टार बने हैं द रॉक
रॉक हॉलीवुड के शानदार स्टार तो हैं ही साथ ही वो WWE में भी काफी समय से एक्टिव रहे हैं। इसके साथ साथ वो रेसलिंग भी लगातार करते रहते हैं। ममी रिटर्न और उसके सीक्वल दि स्कॉर्पियन किंग के जरिए दि रॉक हॉलीवुड के स्टार बन गए हैं। जुमान्जी में भी द रॉक ने शानदार रोल निभाया है। फास्ट एंड फ्यूरियस की सुपरहिट फिल्मों में द रॉक ने हॉब्स का रोल निभाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। बेवॉच में वो मिच बनकर लोगों को खूब पसंद आए हैं।