Ditto-coppy-of-karisma-kapoor - दूसरी करिश्मा कपूर है ये लड़की, करीना भी नहीं पहचान पाएंगी कौन है असली करिश्मा

Ditto-coppy-of-karisma-kapoor - दूसरी करिश्मा कपूर है ये लड़की, करीना भी नहीं पहचान पाएंगी कौन है असली करिश्मा

 
kk

हर किसी का कोई ना कोई फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस होता है। 90 के दशक में करिश्मा ने अपने अभिनय, डांस और स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरीं थी। आज भी उनके फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं। करिश्मा कपूर की एक ऐसी फैन हैं जो करिश्मा की तरह ही नजर आती हैं। करिश्मा कपूर के इस हमशक्ल के वीडियो को सोशल मीडिया पर देख लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। 

इंस्टाग्राम पे शेयर हुआ वीडियो 

हिना नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। वीडियो में करिश्मा कपूर का गाना चल रहा है और करिश्मा की हमशक्ल उस पर एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं। इस हमशक्ल की शक्ल करिश्मा कपूर से काफी कुछ मिलती है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के काफी वीडियोज हैं। हिना, करिश्मा की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके हर लुक को कॉपी करने की कोशिश करती है। 

alsoreadShweta Tiwari - जब श्वेता तिवारी ने कहा - 'हां मैंने गलत पति चुना, मुझे तीसरी शादी करनी है या संन्यास लेना है, ये फैसला....

यूजर्स कर रहे कमेंट 

सोशल मीडिया पर करिश्मा के इस हमशक्ल के वीडियो पर 8 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। लोग कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आंखे तो एकदम करिश्मा जैसी हैं। दूसरे ने लिखा- वाह, लोलो। तीसरे ने लिखा- लेकिन करिश्मा के इतने फूले-फूले गाल नहीं है। 

From Around the web