Dimple Kapadia - डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका का नहीं है कोई जवाब, स्टाइल में मौसी ट्विंकल खन्ना को देती हैं मात

Dimple Kapadia - डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका का नहीं है कोई जवाब, स्टाइल में मौसी ट्विंकल खन्ना को देती हैं मात

 
n

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की दोनों ही बेटियां फिल्मों में कुछ खास नाम नहीं बना पाईं। उनकी छोटी बेटी रिंकी खन्ना कब बॉलीवुड में आई और कब चली गईं किसी को पता ही नहीं चला। रिंकी पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं लेकिन उनकी 18 साल की बेटी नाओमिका सरन अपनी खूबसूरती और लुक्स से लोगों का दिल जीत रही हैं। 

सोशल मीडिया पर हो रही वायरल 

नाओमिका बेहद स्टाइलिश होने के साथ-साथ बहुत ही ज्यादा खूबसूरत भी हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं। नाओमिका अक्सर सोशल मिडिया पर अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी नानी के साथ बहुत ही स्ट्रांग बांड शेयर करती हैं। 

alsoreadFukrey 3: फुकरे 3 अब 28 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी; ट्रेलर को शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ जोड़ा जाएगा

सोशल मीडिया सेंसेशन

नाओमिका महज 18 साल की है। नाओमिका सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है। फैंस उनकी तस्वीरों पर फिदा हो गए हैं। उनके लुक को देख फैंस उन्हें ट्विंकल खन्ना का छोटा वर्जन कह रहे हैं।  नाओमिका अक्सर अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया के साथ चिल करती नजर आती हैं। दोनों की बॉन्डिंग पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं। नाओमिका अभी पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें फिल्मों का भी काफी शौक है। फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है। 

From Around the web