Celebrities Childhood Photos: कौन है रजनीकांत के साथ खड़ा ये बच्चा ? आज हैं सुपरहिट हीरो

Celebrities Childhood Photos: कौन है रजनीकांत के साथ खड़ा ये बच्चा ? आज हैं सुपरहिट हीरो

 
r

सोशल मीडिया पर फिल्म स्टार्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। लोग भी जानने को उत्सुक रहते हैं कि उनके चहेते सितारे बचपन और जवानी में कैसे लगते थे। अब साउथ सिनेमा के सुपरहिट हीरो के बचपन की तस्वीरें सब का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। वे रजनीकांत के बेहद करीब हैं और उनके फैन भी हैं। उनका बचपन गरीबी में बीता था, लेकिन आज वे एक बड़े एक्टर हैं। 

जाने कौन है ये एक्टर 

उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर सफलता अर्जित की। वे वक्त के साथ खुदको बदलते रहे और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रहे। हम मशहूर एक्टर राघव लॉरेंस की बात कर रहे हैं। 

रजनी के हैं फैन 

राघव लॉरेंस बचपन से रजनीकांत के फैन रहे हैं। वे उनके साथ वक्त बिताने और तस्वीरें खिंचवाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते थे। रजनीकांत के साथ उनके बचपन की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। 

alsoread'मैं शादी करने वाली थी...' ललित मोदी को डेट करने पर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी!

रजनी को मानते है गुरु 

राघव लॉरेंस ने कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में शानदार परफॉर्मेंस दी है। रजनीकांत ने 'चंद्रमुखी 1' में वेदियां के किरदार में जैसी परफॉरमेंस दी थी वैसी ही उन्होंने 'चंद्रमुखी 2' में दी है। वे रजनी को अपना गुरु मानते हैं। 

From Around the web