Cannes 2023 - मृणाल का डेब्यू पड़ा सब पर भारी, मोनोकिनी पहन उड़ा दिए सबके होश

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 इस समय चर्चा में है। इस बार बॉलीवुड से कई एक्ट्रेस ने कान के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है। मृणाल ठाकुर का फर्स्ट लुक भी रिवील हो चुका है। उन्होंने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं। उनके इस लुक को देखकर फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
ब्लैक आउटफिट्स में मृणाल का कान डेब्यू
मृणाल ठाकुर का जो लुक सामने आया है उसमें वह ब्लैक कलर का बॉडीसूट पहन हुए दिख रही हैं। शीयर पैंट्स और सीक्वन जैकेट से उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था। उन्होंने जैकेट और पैंट्स को फैशन डिजाइनर ध्रुव कपूर के लेबल से पिक किया था। बॉडीसूट को Studio Verandah ब्रैंड से लिया था।
शीयर एंब्रॉइडरी पैंट्स ने खींचा ध्यान
ब्लैक कलर के बॉडीसूट में स्पैगिटी स्ट्रैप्स के साथ प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी जो कप के शेप में दिख रही थी। वहीं हाई-लेग कट-आउट्स के साथ इसमें बैकलेस डिटेल थी जिसे उन्होंने ब्लेजर से ढका हुआ था। इस बॉडीसूट के साथ इंट्रीकेट लेस एंब्रॉइडरी वाली ब्लैक पैंट्स पहनी थी जो सी-थ्रू के साथ फिटेड थी। इन फ्लेयर्ड पैंट्स को हेमलाइन पर फ्लोर-गेजिंग रखा गया था।
पहने किलर हाई हील्स
मृणाल ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए ब्लैक हेवी एम्बैलिश्ड जैकेट पहनी थी जिसके साथ शिमरी सीक्वन को जोड़ा गया था। पैडेड शोल्डर के साथ इस ओपन जैकेट में पॉकेट्स दी गई थीं और इसका पैटर्न ओवरसाइज्ड था। उनका ये लुक बहुत ही किलर लग रहा था। उन्होंने लग्जरी ब्रैंड Christian Louboutin के ब्लैक कलर के हाई हील्स पम्पस पहने थे।
alsoreadCannes 2023:उर्वशी रौतेला ने 'गुलाबो' को रोज़-डिटेल शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में बदल दिया
मेकअप था एकदम क्लासी
डेवी बेस के साथ स्लीक आईलाइनर, ग्लौसी पिंक लिप शेड, मस्कारा, बीमिंग हाईलाइटर, कॉन्टोर चीक्स, सटल स्मोकी आईशैडो, कोहल्ड आईज, स्मोकी आईशैडो अप्लाई किया था। बालों को साइड पार्टेड करते हुए वेव्स में खुला छोड़ा था। कान में उन्होंने शिमरी सिल्वर डैंगलिंग ईयररिंग्स पहने थे।