Bollywood Films: गणपत, यारियां, तेजस हुईं फेल; लियो हिंदी डब देखिए इस OTT पर

Bollywood Films: गणपत, यारियां, तेजस हुईं फेल; लियो हिंदी डब देखिए इस OTT पर

 
lo

अभी हाल ही में चार फिल्में रिलीज हुईं हैं। गणपत और तेजस इनमें बड़े सितारों वाली फिल्में थी जबकि यारियां 2 और 12वीं फेल पर भी फिल्म ट्रेड की नजरें थीं परंतु चारों ही फिल्मों ने निराश किया जबकि 19 अक्टूबर को तमिल फिल्म लियो का हिंदी वर्जन भी रिलीज हुआ। इन चारों हिंदी फिल्मों ने अभी तक मिलकर जितना नहीं कमाया है, उससे ज्यादा कमाई अकेले फिल्म लियो के हिंदी डब वर्जन ने कर ली है। 

कलेक्शन का हिसाब

रिलीज से लेकर 27 अक्टूबर के शुक्रवार तक लियो के हिंदी वर्जन की कुल कमाई 18 करोड़ से अधिक हो गई है। शुक्रवार को भी इसने 1 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ट्रेड के मुताबिक लियो का हिंदी में कुल कारोबार 25 करोड़ से अधिक हो सकता है। गणपत ने 9 करोड़, यारियां 2 ने दो करोड़, तेजस ने दो दिन में ढाई करोड़, 12वीं फेल ने दो दिन में साढ़े तीन करोड़ कमाए। इस तरह इन चार हिंदी फिल्मों की कुल कमाई 16 करोड़ के करीब होती है जो लियो के हिंदी डब वर्जन से भी कम है। 

alsoreadUT69 अभिनेता राज कुंद्रा ने जेल के अंदर अपने समय के दौरान प्राप्त पत्रों, नोट्स की झलक साझा की

ओटीटी की रिलीज डेट

तमिल में लियो ने 10 दिन में दुनिया भर में 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। अब इसके ओटीटी प्रीमियर की तैयारियां शुरू हो गई हैं। फिल्म के ओटीटी अधिकार नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं और नवंबर में फिल्म स्ट्रीम होने जा रही है। प्लेटफॉर्म ने फिल्म की रिलीज डेट फाइनल कर ली है और यह 21 नवंबर को स्ट्रीम होगी। साउथ की फिल्में चार हफ्ते बाद ओटीटी पर आती हैं, जबकि बॉलीवुड फिल्मों को आठ हफ्ते इंतजार करना पड़ता है। 

From Around the web