Ayushmaan Khurana :- आयुष्मान खुराना बने यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर, आयुष्मान ने कही यह बात

Ayushmaan Khurana :- आयुष्मान खुराना बने यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर, आयुष्मान ने कही यह बात

 
ak

यूनिसेफ इंडिया की तरफ से आज बॉलीवुड के एक्टर आयुष्मान खुराना को नेशनल एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है। आयुष्मान खुराना ने यूनिसेफ से हाथ मिलाकर हर बच्चे के जीने, फलने-फूलने और संरक्षित होने के अधिकार को सुनिश्चित करने के साथ साथ उनकी आवाज और एजेंसी को उन फैसलों में बढ़ावा देने के हाथ मिलाया है। 

आयुष्मान बोले-बच्चों के लिए आवाज को करेंगे मजबूत

आयुष्मान खुराना ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एम्बेसडर के तौर पर बच्चों के अधिकार के लिए मेरी वकालत को आगे बढ़ाना वाकई में बहुत बड़े सम्मान की बात है। यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट के तौर पर मैंने बच्चों के साथ बातचीत की है। इंटरनेट सुरक्षा, साइबर बुलिंग, मानसिक स्वास्थ्य और लैंगिग समानता पर भी बात की है। मैं बच्चों के अधिकारों के लिए एक मजबूत आवाज रखूंगा, खास तौर पर उन मुद्दों के लिए जो उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं। 

आयुष्मान को मिला सम्मान

यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्री ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया के नेशनल एंबेसडर के रूप में आयुष्मान खुराना का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। वह भारत के सबसे बड़े फिल्मी सितारों में से एक हैं और हम काफी एक्साइटेड हैं कि वह बच्चों के साथ खड़े होकर, हानिकारक सामाजिक और लैंगिक रूढ़िवादियों को चुनौती देने के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह एक ऐसी आवाज है जो यूनिसेफ के काम की संवेदनशीलता और जुनून को साथ जोड़ता है। हम हर एक बच्चे के बेहतर भविष्य की दिशा में उनके साथ काम करने की उम्मीद करते हैं।alsoreadProject K Release Date Out - इस दिन धमाका करने आ रही है प्रभास और दीपिका की फिल्म, हुआ ऐलान

2020 में आयुष्मान जुड़े थे यूनुसेफ से

2020 में आयुष्मान खुराना को बच्चों के खिलाफ हिंसा और व्यापक बाल अधिकारों के एजेंडे समाप्त करने की वकालत करने के लिए यूनिसेफ इंडिया के सेलिब्रिटी एडवोकेट बनाया गया था। हाल ही में उन्होंने विश्व बाल दिवस 2022 के अवसर पर यूनिसेफ दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय एंबेसडर सचिन तेंदुलकर के साथ लड़कियों व लड़कों के साथ लैंगिक समावेशी खेलों के जरिए समावेशी और गैर भेदभाव पर ध्यान केंद्रित किया था।

From Around the web