Aashram - प्रकाश झा ने नए सीजन में हुई देरी का किया खुलासा , बोले- MX प्लेयर तकनीकी दिक्कतों में फंसा इसलिए ......

Aashram - प्रकाश झा ने नए सीजन में हुई देरी का किया खुलासा , बोले- MX प्लेयर तकनीकी दिक्कतों में फंसा इसलिए ......

 
aa

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार प्रकाश झा एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं । सांड की आंख और जय गंगाजल जैसी फिल्मों के बाद अब ' हाईवे नाइट्स ’ नाम की शॉर्ट फिल्म की है। इसमें प्रकाश झा एक ट्रक ड्राइवर के रोल में हैं।
यह प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। यह पिछले साल ऑस्कर की 'लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ कैटेगरी में चुनी भी गई थी। प्रकाश झा ने आने वाले प्रोजेक्ट और पिछली कुछ विषयों पर बात की है। 

आश्रम जैसी हिट सीरीज के बाद किसी दूसरे OTT प्लेटफॉर्म ने संपर्क किया

मेरे पास कोई नहीं आए। अमेजन या नेटफ्लिक्स वाले तो नहीं आए। जियो स्टूडियो जरूर आया। संकल्प नाम की सीरीज का एक सीजन कंप्लीट किया है। उस पर पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। मैं अब आगे फीचर फिल्म शुरू करूंगा।"

आश्रम के अभी और कितने सीजन आएंगे?

"हमने एक और सीजन का शूट पूरा किया है। वो स्ट्रीम नहीं हो पाया। MX प्लेयर का अभी कुछ मामला चल रहा है। यह सब करने के बाद अगले सीजन की तारीख आ जाएगी।"

alsoreadAmitabh Bachchan - Amitabh Bachchan ने अपनी 80 साल की उम्र में एनर्जी का बताया राज, बोले- 'मैं ...

धर्मगुरु वाले रोल के लिए बॉबी देओल को क्यों चुना?

"जब हम बाबा के रोल के लिए लोगों को ढूंढने लगे तो मेरे दिमाग में बॉबी देओल का ही नाम आया। हमें बॉबी के जैसे ही कोई इनोसेंट चेहरा वाला बंदा चाहिए था। मैंने उनसे बात की तो वे तुरंत तैयार हो गए।"

From Around the web