Arbaaz Show:- हेलन ने सुनाई सलीम संग अपने प्यार की कहानी , सलमान की मां को देखकर छिप जाती थीं हेलेन

Arbaaz Show:- हेलन ने सुनाई सलीम संग अपने प्यार की कहानी , सलमान की मां को देखकर छिप जाती थीं हेलेन

 
p

अरबाज खान इन दिनों अपने शो 'द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। शो की शुरुआत में उनके पिता सलीम खान नजर आए थे। अब हेलन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शो में कई अनसुनी बातों का खुलासा किया है।

हेलेन ने की खुलकर बात 

सलीम खान की दूसरी पत्नी हेलन अपने डांस के अलावा अफेयर की वजह से खूब चर्चा में रहीं। हेलेन ने अपनी लव लाइफ के बारे में अरबाज खान से खुलकर बातें कीं। उन्होंने बताया कि सलीम खान से अफेयर के चलते उनकी मां सलमा खान को कितनी तकलीफ सहनी पड़ी थीं। 

क्या कहा हेलेन ने 

उन्होंने बताया- ‘जब मेरा बैंड स्टैंड के सामने से गुजरना होता था तो मैं जानती थी कि सलमा खान बालकनी में होंगी। वह मुझे देख न पाएं इसलिए सिर नीचे झुका लेती थी ताकि वह समझें कि कार में कोई नहीं है। मैंने उनका बहुत सम्मान किया। हेलेन ने कभी नहीं चाहा कि उनकी वजह से सलीम अपने परिवार से कभी भी अलग हों।'alsoreadAnushka Sharma - अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा, आदित्य चोपड़ा राज़ रखना चाहते थे एक बात

42 साल की उम्र में की सलीम से शादी 

हेलन ने सलीम खान के साथ अपने रिश्ते पर कहा- ‘उनकी बदौलत फिल्म में रोल मिले, हमारे बीच दोस्ती हुई।' सलीम खान ने हेलन से 1980 में शादी की थी। सलीम पहले से ही शादीशुदा थे। हेलन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस के लिए मशहूर थीं। जब उन्होंने सलीम खान से शादी की थी तब उनकी उम्र 42 साल थी और सलीम खान 45 साल के थे।

From Around the web