Anushka-sharma-doppelganger - पाकिस्तान में है अनुष्का शर्मा की हमशक्ल, जानें कौन है हानिया आमिर

हानिया आमिर पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री का पसंदीदा चेहरा बन चुकी हैं लेकिन इन दिनों हानिया आमिर किसी और वजह से चर्चा में है। वर्ल्ड कप के बीच हानिया आमिर के कुछ फैंस ने ये अफवाह फैलाई है कि वे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को डेट कर रही हैं। हानिया और बाबर दोनों इन अफवाहों पर खामोश बने हुए हैं।
हानिया आमिर और बाबर आजम का कनेक्शन
ये अफवाहें भी बेवजह नहीं है। सोशल मीडिया पर बाबर आजम और हानिया आमिर एक दूसरे के तारीफों के पुल बांध चुके हैं। इस बीच वर्ल्ड कप के दौरान एक फैन एडिट लिंक वायरल हुई जिसमें दोनों को एक दूसरे से लिंक बताया गया। जिसमें हानिया आमिर, बाबर आजम को खुद से ज्यादा क्यूट बता रही हैं और बाबर आजम उनके साथ फिल्म में काम करने की ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं।
alsoreadBigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने विकी जैन से मिस्ड पीरियड्स और प्रेग्नेंसी टेस्ट के बारे में बात की
अनुष्का शर्मा से तुलना
हानिया आमिर के फैंस उनकी तुलना अनुष्का शर्मा से भी करने लगे हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो पर दोनों के चेहरे लगा हुआ एक डीप फेक वीडियो भी वायरल हो चुका है जिसके बाद से फैंस अपने अपने तरीके से दोनों के प्यार की कहानियां बुन रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। फैंस हानिया आमिर को पाकिस्तान की अनुष्का शर्मा भी कहने लगे हैं।