Anushka Sharma - अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा, आदित्य चोपड़ा राज़ रखना चाहते थे एक बात

अनुष्का शर्मा ने आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। अनुष्का ने बताया आदित्य सब कुछ गोपनीय रखना चाहते था। आदि नहीं चाहते थे कि किसी को पता चले कि मैं लीड एक्ट्रेस हूं। आदि ने मुझसे कहा कि तुम किसी को नहीं बता सकती। तुम अपने माता-पिता को भी नहीं बता सकती।
फिल्म की कहानी
फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। रब ने बना दी जोड़ी सुरिंदर के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक सीधा आदमी है जो एक जिंदादिल तानी के प्यार में पड़ जाता है। उससे शादी कर लेता है। उसे प्रभावित करने के लिए, वह एक पूर्ण बदलाव से गुजरता है और राज बन जाता है। रब ने बना दी जोड़ी एक साधारण व्यक्ति के नजरिए से एक कहानी कहती है और सबसे जरूरी बात यह संदेश देती है कि साधारण होना अच्छा है।
वर्क फ्रंट
अनुष्का ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखाई देंगी जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित एक खेल जीवनी है। यह नेटफ्लिक्स पर दिखाई जाएगी। फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है। अनुष्का अपने करिअर में पहली बार किसी क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगी। अनुष्का के भाई करनेश शर्मा अपनी होम प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स के साथ मिलकर ‘चकदा एक्सप्रेस’ का निर्माण करेंगे। अनुष्का शर्मा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनके पति विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पूर्व कप्तान हैं।