Anjana Sing-Nidhi Jha Video - यश कुमार की Ex और Present वाइफ की बॉन्डिंग देख रह जाएंगे हैरान , दोनों का वीडियो हो रहा वायरल

दो सौतनों के बीच बिलकुल नहीं बनती। वो एक-दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करतीं लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में दो ऐसी एक्ट्रेस हैं जो रिश्ते में सौतन लगती हैं लेकिन इनके बीच ऐसी बॉन्डिंग है जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए। इन दो सौतनों के बीच बहनों जैसी बॉन्डिंग है। दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा।
दोनों पत्नियां हैं दोस्त
भोजपुरी एक्टर यश कुमार ने अंजना सिंह से तलाक के बाद निधि झा से दूसरी शादी की है। यश से निधि की शादी के बाद अंजना के साथ उनकी तकरार की खूब चर्चा सुनने को मिली थी। लेकिन निधि झा और अंजना सिंह पहले एक साथ कई बार काम कर चुकी हैं और इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती थी।
अंजना ने शेयर किया वीडियो
अंजना सिंह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। अंजना सिंह का अपना यूट्यूब चैनल भी है। अंजना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया था जिसमें वह निधि झा के साथ नजर आई थीं। दोनों अपना पूरा दिन साथ बिताती नजर आईं।alsoreadराघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा को किया किस एक्ट्रेस ने वे माही के गाने पर ठुमके लगाए; फैंस उन्हें कहते हैं 'क्यूटेस्ट'
यूट्यूब पर मिले 13000 लाइक्स
सोशल मीडिया पर कई बार निधि और अंजना की लड़ाई की खबरें चर्च में रहती हैं। लेकिन ये वीडियो इनके फैंस को इनके बीच का रिश्ता समझाने के लिए काफी है। दोनों एक-दूसरे को काफी पसंद करती हैं। अंजना ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- ‘सौतन बनी सहेली, जब हम मिले हद ही हो गई’। अंजना के इस वीडियो को यूट्यूब पर 13000 से भी ज्यादा लाइक्स मिले थे।