Alt Balaji - एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के पद से दिया इस्तीफा, अब ये शख्स संभालेगा कमान

Alt Balaji - एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के पद से दिया इस्तीफा, अब ये शख्स संभालेगा कमान

 
k

एकता कपूर ने हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर फैंस के साथ शेयर की है। एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी के प्रमुख पद को छोड़ दिया है। इसकी जिम्मेदारी एक नई टीम को सौंपी गई है। एकता ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी 

2017 में शुरू किए गए ऑल्ट बालाजी का कंटेंट बाकी प्लेटफॉर्म से अलग था। इसी वजह से यह अक्सर ही चर्चा में रहता था। इसी प्लेटफॉर्म की सीरीज 'गंदी बात' का विवाद कोर्ट तक भी पहुंच गया था। 'लॉकअप' जैसे रियलिटी शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आज एकता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के मैनेजमेंट में बदलाव की सूचना दी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नई टीम का स्वागत किया।

एकता ने लिखा - आज आधिकारिक तौर पर एकता कपूर और शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके पद छोड़ने का प्रक्रिया पिछले साल ही शुरू हो गई थी। ऑल्ट बालाजी के पास अब एक नई टीम है। दूसरे वेंचर्स पर ध्यान देने के लिए एकता ने यह फैसला लिया है।alsoreadKumar Vishwas - प्रेमिका के प्रेम में कवि बने थे कुमार विश्वास, आज दुनियाभर में अपनी कविता से कमा रहे हैं नाम

ये लिखा पोस्ट में 

उन्होंने पोस्ट में बताया कि अब विवेक कोका इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर होंगे। पोस्ट में लिखा - 'कंपनी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका ऑल्ट बालाजी के नए चीफ बिजनेस ऑफिसर हैं। कोका के नेतृत्व में ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलकर दर्शकों को हाई क्वालिटी, ओरिजिनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।'

From Around the web