Alanna Panday Wedding:- कौन हैं इवोर मैकक्रे, अलाना पांडे साथ आज लेंगे फेरे

Alanna Panday Wedding:- कौन हैं इवोर मैकक्रे, अलाना पांडे साथ आज लेंगे फेरे

 
ap

अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे की शादी सुर्ख़ियों में है। अलाना आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। इस कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आइये जानते हैं अनन्या पांडे के जीजू और अलाना पांडे के होने वाले हसबैंड इवोर मैकक्रे कौन हैं?

इवोर मैकक्रे कौन है?

एडवर्ड इवोर मैकक्रे वी उर्फ इवोर मैकक्रे एक अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं। इवोर का जन्म 26 नवंबर को हुआ था। वह यूएसए में माउंट वर्नोन के रहने वाले हैं। वे एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से एरोनॉटिकल मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी ग्रेजुएट हैं। उन्होंने एक असिस्टेंट टूर मैनेजर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। फिलहाल वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी किल शॉट मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं। 

इवोर और अलाना की मुलाकात कैसे हुई थी?

इवोर मैकक्रे पहली बार साल 2019 में एक हैलोवीन पार्टी में अलाना पांडे से मिले थे। 5 नवंबर 2019 को दोनों अपनी पहली डेट पर गए थे। उन्होंने मई 2020 में अलाना एंड इवोर नाम से एक YouTube चैनल भी शुरू किया जिसके एक लाख से ज्यादा सबस्क्राइबर्स हैं। अलाना ने 2021 में अपनी पहली मुलाकात के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने एक व्हाइट सैंड बीच पर इवोर को किस करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था वे सगाई कर रहे हैं। 

alsoreadTaapsee Pannu:- अपना डाइट प्लान बनाने वाले को मोटी रकम देती हैं तापसी पन्नू, रकम जानकर रह जाएंगे हैरान

अलाना इवोर से कर रही हैं रस्मों-रिवाज के साथ शादी

अलाना पांडे सभी भारतीय रीति-रिवाजों के मुताबिक इवोर से शादी कर रही हैं। अलाना ने खुलासा किया था कि शादी की थीम व्हाइट व्हिस्पर होगी जिसमें वॉटर एलिमेंट, फॉरेस्ट साउंड और मिट्टी की सुगंध होगी। उन्होंने ये भी मेंशन किया था कि यह एक ईको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल शादी होगी। 

From Around the web