Aishwarya Rai: क्या है ऐश्वर्या राय बच्चन का निकनेम , जानिए उनसे जुडी कुछ अनुसनी बातें

Aishwarya Rai: क्या है ऐश्वर्या राय बच्चन का निकनेम , जानिए उनसे जुडी कुछ अनुसनी बातें

 
ar

'ऐश्वर्या राय बच्चन' ने हॉलीवुड में भी अपने नाम का परचम लहराया है। ऐश्वर्या चर्चा में बनी रहती हैं। मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद ऐश्वर्या ने बॉबी देओल के साथ 'और प्यार हो गया' से बॉलीवुड में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत की।

शुरुआत में अपनी खूबसूरती के लिए तारीफें बटोरने वाली ऐश्वर्या का एक वक्त ऐसा भी आया, जब वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हुईं। इसके बाद 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी करके बच्चन परिवार की बहू बनीं। चलिए जानते हैं ऐश्वर्या के जीवन और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें।

9th क्लास में पहली बार आईं कैमरे के सामने

ऐश्वर्या ने सबसे पहले कैमरा तब फेस किया था, जब वो क्लास 9th में थीं। उन्होंने एक टीवी कमर्शियल के लिए विज्ञापन किया था। 

एक्ट्रेस न होतीं तो चुनती कौन सा करियर

ऐश्वर्या स्टडीज में काफी अच्छी थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनको जूलॉजी विषय काफी पसंद था। वो मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। अगर वो एक्ट्रेस न होतीं, तो मेडिकल में ही अपना करियर चुनतीं। 

सबसे खूबसूरत फूल को नाम दिया गया ऐश्वर्या का

एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीदरलैंड्स बोर्ड ऑफ टूरिज्म ने 2005 में एलान किया था कि ट्यूलिप फूल की एक वैराइटी का नाम ऐश्वर्या के नाम पर रखा गया है।

alsoreadKRITI KHARBANDA - कृति खरबंदा इस बॉलीवुड एक्टर को देती हैं पॉकेट मनी, किंग खान संग करना चाहती हैं रोमांस

गुल्लू है निकनेम

उनका निकनेम ‘गुल्लू’ है। ऐश्वर्या हिंदी और इंग्लिश के अलावा कन्नड़, तमिल और बंगाली भी जानती हैं। 2009 में ऐश्वर्या को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

From Around the web