Shubman-gill- रश्मिका मंदाना के बाद शुभमन गिल हुए AI के शिकार

Shubman-gill- रश्मिका मंदाना के बाद शुभमन गिल हुए AI के शिकार

 
sg

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि, एआई तकनीक से बनाए जाने वाले ये वीडियो ऐसे लगते हैं मानो बिल्कुल असली हो। फिलहाल डीपफेक कंटेंट के शिकार सेलिब्रिटीज हो रहे हैं लेकिन यह आम आदमी तक भी पहुंच सकती है। 

मशहूर उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर क्रिकेटर शुभमन गिल का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे AI तकनीक का इस्तेमाल करके डीपफेक वीडियो तैयार किए जा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं आखिर शुभमन गिल के इस डीपफेक वीडियो में क्या है?

शुभमन गिल का डीपफेक वीडियो

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में शुभमन गिल टायर कंपनी Ceat को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं और वीडियो के अंत में शुभमन ने साफ किया है कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। ये डीपफेक वीडियो है। शुभमन गिल Ceat ब्रांड को प्रमोट करते हैं इसलिए काफी लोग इस वीडियो को असली समझ सकते हैं। साइबर क्रिमिनल इसी बात का फायदा उठाते हैं। 

alsoreadHoney Singh-Shalini Talwar Divorce: हाई-प्रोफाइल मामले के बारे में 5 बातें जो आपको जानना जरूरी हैं

रश्मिका मंदाना के मॉर्फ्ड वीडियो में किसी और महिला के शरीर पर रश्मिका का चेहरा लगाकर इसे शेयर किया गया था। इसे इस तरह से तैयार किया गया था कि यह डीपफेक वीडियो असली लग रहा था। जब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई तो कई सेलिब्रिटीज ने इस पर नाराजगी जताई। रश्मिका मंदाना के बाद कैटरीना कैफ भी डीपफेक कंटेंट का शिकार हो गई हैं। किसी ने AI टेक्नोलॉजी की मदद से ‘टाइगर 3’ में कैटरीना के टॉवल सीन से छेड़छाड़ कर दी। 

From Around the web