Aditya Roy Kapur's Girlfriends - 13 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, जाने कब होगी शादी?

Aditya Roy Kapur's Girlfriends - 13 साल छोटी एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, जाने कब होगी शादी?

 
ak

बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए ​काफी स्ट्रगल किया। इनकी पर्सनल लाइफ भी इतनी स्मूद नहीं रही। ऐसे ही एक एक्टर हैं आदित्य रॉय कपूर जो इन दिनों अनन्या पांडे को डेट कर चर्चा में हैं। आदित्य का प्यार में एक या दो बार नहीं 8 बार दिल टूट चुका है। आइए आपको बताते ​हैं। 

आदित्य रॉय कपूर का जन्म 16 नवम्बर 1985 को हुआ था। आदित्य, सिद्धार्थ और कुणाल कपूर के छोटे भाई हैं और विद्या बालन इनकी भाभी हैं। आदित्य ने 2009 में ‘लंदन ड्रीम्स’ से करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्हें साल 2013 में फिल्म ‘आशिकी 2’ के जरिए फेम मिली थी।

अगले साल होगी शादी  

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की डेटिंग की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। अनन्या के बर्थडे पर भी यह कपल वैकेशन के लिए साथ गया था। 30 अक्टूबर 1998 को जन्मीं अनन्या, आदित्य से 13 साल छोटी हैं। खबरों की मानें तो वे अगले साल अनन्या से शादी का प्लान कर रहे हैं। 

alsoreadKareena Kapoor and Saif Ali Khan Marriage: सैफ अली खान से प्यार में नहीं, दूसरी वजह से की शादी

इन एक्ट्रेसेस ने तोड़ा दिल  

2013 में आई फिल्म ‘आशिकी 2’ में आदित्य के अपोजिट श्रद्धा कपूर थीं और कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं लेकिन फिर दोनों के बीच दूरियां आ गईं। आदित्य रॉय कपूर फिल्म ‘फितूर’ में नजर आए थे। इस फिल्म में आदित्य के साथ कैटरीना कैफ थीं। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के प्यार के चर्चे थे। आदित्य कपूर की गर्लफ्रेंड लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी जुड़ चुका है।  आहना देओल संग भी आदित्य का नाम जुड़ चुका है।  इन हसीनाओं के अलावा आदित्य रॉय कपूर का नाम निधि अग्रवाल, दीवा धवन और मरिआना के साथ भी जुड़ चुका है। 

From Around the web