Actress Suffered Two Fail Marriage:- इन हसीनाओं की दो बार टूट चुकी है शादी , एक एक्ट्रेस का नाम देखकर रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड हो या फिर टेलीविजन कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने दो बार अपने प्यार को मौका दिया है लेकिन इन हसीनाओं की किस्मत इतनी ज्यादा ख़राब थी कि इनको एक बार नहीं बल्कि दूसरी बार भी शादी में धोखा मिला। अब ये एक्सट्रेसेज अकेले जीवन बिता रही हैं। जानिए ये एक्ट्रेसेस कौन-कौन सी हैं।
श्वेता तिवारी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्वेता तिवारी का है। श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी लेकिन राजा के मारपीट और शराब की लत की वजह से दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की लेकिन दूसरी शादी भी नहीं चल पाई। अब दोनों अलग रह रहे हैं।
दीपशिखा
दीपशिखा भी रिलेशनशिप के मामले में काफी अनलकी हैं। दीपिका ने पहली शादी जीत उपेंद्र से की थी लेकिन इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद दीपिका ने केशव अरोड़ा से शादी की लेकिन 2016 में दीपिका केशव से भी अलग हो गईं।
चारु असोपा
चारु भी शादी के मामले में अनलकी हैं। चारु असोपा की पहली शादी महज 18 साल की उम्र में हो गई थी। चारु ने 2016 में तलाक ले लिया था। इसके बाद चारु ने 2019 में राजीव सेन से शादी की लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है।
चाहत खन्ना
चाहत ने भी दो शादियां की है। पहली शादी भरत नरसिंहानी से की थी और दूसरी फरहान मिर्जा से की थी। घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के कारण दूसरे पति से अलग हो गईं।
alsoreadक्या आप जानते हैं सलमान खान से पहले पीयूष मिश्रा को ऑफर हुई थी 'मैंने प्यार किया'?
स्नेहा वाघ
स्नेहा भी रिलेशन के मामले में अनलकी साबित हुई। स्नेहा की पहली शादी घरेलू हिंसा की वजह से टूट गई। दूसरी शादी इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से की थी और वो भी 8 महीने बाद टूट गई।