Action-film- 1650 करोड़ बजट, 4480 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई, बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने वाली हॉलीवुड फिल्म

2023 में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई जिसमें हॉलीवुड की फिल्में भी शामिल हैं। शाहरुख खान की पठान ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई कर के फैंस को हैरान कर दिया लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो 4000 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी हैं। यह बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड फिल्म है। इस फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म का हीरो 61 साल का है।
फिल्म का बजट 1650 करोड़
यह और कोई नहीं टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन है जिसने दुनियाभर में 4480 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म का बजट 1650 करोड़ है। भारत में इसकी कमाई 110.18 करोड़ है। ओवरसीज फिल्म ने 3110 करोड़ की कमाई की थी।
इन फिल्मों ने भी किया अच्छा कलेक्शन
12 जुलाई को मिशन इम्पॉसिल 7 रिलीज हुई थी जिसमें टॉम क्रूज के अलावा हेले एटवेल, रेबेका फेरुगुसन नजर आए थे। यह टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल की सातवीं किस्त थी जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। ओपेनहाइमर ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
2024 में रिलीज होगी डेड रेकनिंग पार्ट 2'
मिशन इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग: पार्ट वन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी की लिखित और निर्देशित फिल्म है। 'डेड रेकनिंग पार्ट टू' अगले साल 28 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि यह एथन हंट के तौर पर टॉम का आखिरी चैप्टर होगा।