Aarya 3 -'आर्या 3' का टीजर हुआ जारी, सुष्मिता सेन का दिखा धांसू अंदाज

सुष्मिता सेन अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अब एक बार फिर वे अपनी वेब सीरीज के नए सीजन के साथ लौट आई हैं। 'आर्या 3' का धमाकेदार टीजर जारी किया गया है जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन की पहली झलक को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पे जारी हुआ टीज़र
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन को टैग करते हुए 'आर्या 3' की झलक दिखाई है। सीरीज जल्द ही रिलीज होगी। फिलहाल शूटिंग चल रही है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है,- 'वो वापस आ गई है और उसका मतलब बिजनैस।' टीज़र 16 सेकंड का है। इस टीजर में सुष्मिता सेन को दमदार तरीके से दिखाया गया है। सुष ने ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स टॉप पहना हुआ है। वह पहले पिस्टल को लोड करती नजर आती हैं और फिर सिगार पीते हुए कैमरे की ओर देखती हैं।alsoreadOTT - ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगी ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज
यूजर्स कर रहे कमेंट
टीजर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक ने लिखा- 'मैं नए सीजन के लिए बहुत एक्साइडेट हूं। दूसरे ने लिखा- 'इंतजार नहीं होता, बहुत ही बढ़िया सीरीज है।' सुष्मिता सेन की बेटी रिनी ने कमेंट करने के साथ ही टीजर को इंस्टा स्टोरी में लगाया है। रिनी ने लिखा- 'यू आर अनरियल।' एक्स बायफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी लिखा- 'यार ये तो बनता था। आपको भी इसे देखकर ऐसा ही लगा होगा।'
आर्या की कहानी
आर्या एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। पिछले दो सीजन में दिखाया गया है कि आर्या के पति तेज सरीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाती है। इसके बाद वह पति की मौत का बदला लेने के लिए माफिया गैंग ज्वाइन करती हैं। यह सीरीज सुष्मिता सेन की ओटीटी डेब्यू सीरीज थी जिसका पहला सीजन 2020 में आया था।