Aamir-khan -एक सीन के लिए आमिर ने छोड़ दिया था नहाना, किस्सा जानकर रह जाएंगे हैरान

ये किस्सा आमिर खान की फिल्म गुलाम की शूटिंग के दौरान का है। उनकी ज्यादातर फिल्में लोगों को खूब पसंद आती हैं। उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। उनके परफेक्शन का एक ऐसा ही किस्सा फिल्म गुलाम के सेट का है। गुलाम के लिए आमिर ने नहाना छोड़ दिया था।
10 से 12 दिनों तक नहीं नहाए थे आमिर
एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए आमिर ने न नहाने का फैसला लिया था। फिल्म के क्लाइमैक्स के दौरान आमिर को विलेन के हाथों पिटना था। सीन शूट होने तक आमिर इस लुक को परफेक्ट बनाए रखना चाहते थे। उन्होंने क्लाइमैक्स की शूटिंग पूरी होने तक न नहाने का फैसला लिया था। सीन के लिए आमिर करीब 10 से 12 दिनों तक नहीं नहाए थे।alsoreadSwara-bhaskar - कितनी संपत्ति की मालकिन हैं स्वरा भास्कर , जाने
काफी परेशानियां का किया सामना
इस फैसले की वजह से उन्हें काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ी थीं। इसके बावजूद वह अपने फैसले पर कायम रहे और क्लाइमैक्स सीन को शूट किया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इस सीन को भी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया।
वर्क फ्रंट
आमिर हाल ही में लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी थी। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है।