Sushmita Sen - सुष्मिता ने खरीदी लग्जूरियस कार, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

सुष्मिता सेन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने एक कार खरीदी है जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
सुष्मिता सेन ने खरीदी ‘मर्सिडीज-बेंज’
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जो महिला ड्राइव करना पसंद करती है वो खुद को यह शक्तिशाली और सुंदर तोहफा देती है।’
जाने कीमत
ब्लैक कलर की कार के साथ खड़ी होकर सुष्मिता पोज देती नजर आ रही हैं। क्लिप में वे ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने काला चश्मा लगाया हुआ है। वे अपनी कार को खुद ड्राइव करती दिख रही हैं। इस कार का मॉडल मर्सिडीज बेंज जीएलई कूप मर्सिडीज-AMG है। इस कार की कीमत 2.07 करोड़ रुपए है। सुष्मिता सेन को गाड़ियों का काफी शौक है। उनके पास ‘बीएमडब्ल्यू7 सीरीज 730एलडी’, ‘बीएमडब्ल्यू एक्स6’, ‘ऑडी क्यू7’, ‘लेक्सेस एलएक्स 470’ जैसी कारें है।
alsoreadSunny Leone- सनी ने घंटों कराया था डेनियल को इंतजार, पहली ही डेट पर दे बैठी थीं अपना दिल
सोशल मीडिया पर भाई-भाभी ने दी बधाई
उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। भाभी चारू असोपा और भाई राजीव सेन ने उनकी नई कार के लिए बधाई दी है। सुष्मिता सेन के एक फैंन ने लिखा - ‘आपको नई गाड़ी के लिए शुभकामनाएं। सुरक्षित ड्राइव करिए।’ रिया नाम की यूजर ने लिखा - ‘वाह! क्या गाड़ी है।’ आजकल सुष्मिता सेन ‘आर्या 3’ की शूटिंग में बिजी हैं।