KGF 3 - फिल्म में काम नहीं करना चाहते सुपरस्टार यश , जाने क्या है कारण ?

KGF 3 - फिल्म में काम नहीं करना चाहते सुपरस्टार यश , जाने क्या है कारण ?

 
y

KGF 2 काफी बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद से फिल्म के तीसरे पार्ट की चर्चा शुरू हो गई है। यश ने कहा कि उन लोगों के पास बहुत सारे आइडियाज़ हैं जिन पर वो आराम से KGF 3 बना सकते हैं। अब खबर ये आ रही है कि यश शायद KGF 3 में काम न करें। वो नहीं चाहते कि उन्हें KGF फेम एक्टर की तरह ब्रांड कर दिया जाए। वो अलग-अलग तरह का काम करना चाहते हैं। 

तीसरे पार्ट में काम नहीं करेंगे यश 

एक खबर के मुताबिक KGF 3 में यश फुल फ्लेज़्ड रॉकी भाई के कैरेक्टर में नहीं दिखलाई पड़ेंगे। इस खबर में बताया गया कि शॉन कॉनरी और डेनियल क्रेग को 'जेम्स बॉन्ड' की वजह से जाना गया। यश नहीं चाहते कि उन्हें सिर्फ KGF की वजह से जाना जाए। उन्होंने KGF सीरीज़ की दो फिल्मों के लिए अपने जीवन के पांच बेशकीमती साल खर्च किए इसलिए वो KGF फ्रैंचाइज़ से ब्रेक लेंना चाहते हैं। यश KGF 3 में काम नहीं करेंगे मगर वो अपने करियर में आगे भी उसी तरह के रोल्स करेंगे जिसमें जनता उन्हें पसंद करती है।alsoreadPathaan Advance Booking - इस दिन से शुरू होगी 'पठान' की एडवांस बुकिंग , फैन कर रहे थे बेसब्री से इंतजार 

KGF 3 को बनने में है अभी टाइम 

यश का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा ये अभी अनाउंस नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वो जो भी करेंगे वो मेनस्ट्रीम प्रोजेक्ट होगा। KGF 3 को बनने में अभी टाइम लगेगा क्योंकि अभी डायरेक्टर प्रशांत नील अन्य फिल्मों में व्यस्त हैं। उन्होंने 'सलार' का काम पूरा कर लिया है । अब वो NTR31 पर काम शुरू करेंगे। इसके बाद वो दो हीरो वाली फिल्म बनाना चाहते हैं। इसके लिए आमिर खान को कास्ट करने की भी बात चल रही है। फाइनल अभी कुछ नहीं है। 

प्रशांत नील हैं बिजी 

प्रशांत नील दिल राजू के प्रोडक्शन के लिए भी एक फिल्म करने वाले हैं। ये एक बायोपिक बताई जा रही है जिसमें हेवी VFX का इस्तेमाल होगा। अगर KGF 3 बनती भी है तो उस पर 2025 से पहले काम शुरू नहीं हो पाएगा। 

From Around the web