Shehnaaz Gill - चमकी शहनाज गिल की किस्मत, मिली एक और फिल्म

Shehnaaz Gill - चमकी शहनाज गिल की किस्मत, मिली एक और फिल्म

 
s

बिग बॉस 13' के बाद से ही शहनाज गिल की किस्मत चमक रही हैं। बॉलीवुड में शहनाज का डेब्यू भी नहीं हुआ है और उनके पास ऑफर की लाइन लगी हुई है। शहनाज सलमान खान की ईद पर आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। इससे पहले ही उनको एक बड़ी फिल्म मिल गई है।

इस प्रोडूसर की फिल्म में मिला काम 

प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी की नई फिल्म में शहनाज गिल नजर आएंगी। फिल्म की कहानी पांच महिलाओं पर आधारित है जिसमें वाणी कपूर भी नजर आएंगी। इस महिला प्रधान फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू होने थी लेकिन अब कहा जा रहा है मार्च 2023 से भोपाल में शूटिंग शुरू होगी। 

निर्देशन मिताक्षरा कुमार करेंगी

अपने किरदार के लिए शहनाज गिल काफी मेहनत भी कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन मिताक्षरा कुमार करेंगी। इस वक्त वे संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में व्यस्त हैं। इससे पहले मिताक्षरा संजय लीला भंसाली को 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में असिस्ट कर चुकी हैं।alsoreadAnurag Kashyap - सुशांत सिंह राजपूत को याद कर बोले अनुराग कश्यप - 'इग्नोर करने का है पछतावा'

वर्कफ्रंट 

शहनाज गिल मल्टी स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके बाद रिया कपूर की फिल्म में भी शहनाज नजर आ सकती हैं जिसका निर्देशक करण बूलानी कर रहे हैं। इन दिनों शहनाज म्यूजिक वीडियो और अपने शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' को लेकर भी व्यस्त चल रही हैं। हाल ही में गुरु रंधावा के साथ शहनाज का गाना 'मून राइज' रिलीज हुआ था।

From Around the web