Shark Tank India - बीवी के चक्कर में आ गया ₹880000000 का बिल, बुरे फंसे अशनीर ग्रोवर, जानिए क्या है पूरा मामला

Shark Tank India - बीवी के चक्कर में आ गया ₹880000000 का बिल, बुरे फंसे अशनीर ग्रोवर, जानिए क्या है पूरा मामला

 
a

शार्क टैंक इंडिया के अशनीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। भारत पे भारतपे ने उनकी पत्नी और रिश्तेदारों पर 88 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया है। भारत पे ने कंपनी के पूर्व एमडी और को फाउंडर अशनीर ग्रोवर की पत्नी और कंपनी की पूर्व हेड ऑफ कंट्रोल्स माधुरी जैन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

क्या है माजरा?

भारत पे ने अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के साथ उनके बहनोई, ससुर, समेत कई परिजनों पर 88 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ने फर्जी बिल, कंपनी की सर्विसेस, नकली वेंडर्स की लिस्टिंग कर कंपनी के 88 करोड़ रुपये का गलत तरीकों से इस्तेमाल किया है। कंपनी के फंड में हेराफेरी कर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी ने भारतपे को नुकसान पहुंचाया। भारतपे ने माधुरी जैन पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है । अगर ये आरोप सही साबित होते हैं तो उन्हें 7 साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही दोनों को भारतपे से बाहर निकाला गया था। 

अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी पर लगे ये आरोप

अशनीर ग्रोवर पर 17 मामलों में शिकायत दर्ज करवाई गई है। अशनीर ग्रोवर पर धोखाधड़ी, जालसाजी, फेक दस्तावेज, गबन जैसे कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने करीब 30 फेक वेंडर्स के बिल बनवाए, जिसकी वैल्यू करीब 71.1 करोड़ रुपये है। जब इन वेंडर्स की जांच की गई तो पता चला कि इस नाम से कोई वेंडर है ही नहीं । इन फेक कंपनियों के कारण भारतपे को GST डिपार्टमेंट के 1.66 करोड़ के जुर्माने का भुगतान करना पड़ा। 

फेक बिल से कंपनी को लगाया चूना

ग्रोवर दिल्ली के साउथ एक्स के जिन डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहते थे वो कंपनी का गेस्ट हाउस था जिसके लिए कंपनी के अकाउंट से 52 लाख रुपये का रेंट भरा गया । कंपनी के पैसों पर अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी ने अमेरिका, दुबई, थाईलैंड और दुनिया के कई देशों में वर्ल्ड टूर किया है। अशनीर और माधुरी ने कंपनी के लिए नहीं बल्कि अपनी फैमिली के लिए काम किया है जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।

From Around the web