Sara Ali Khan - मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं सारा अली खान, यूजर्स बोले- चेहरा दिखाओ

Sara Ali Khan - मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं सारा अली खान, यूजर्स बोले- चेहरा दिखाओ

 
sa

सारा अली खान इस दिनों काफी चर्चा में हैं। वह अपनी फिल्मों के अलाला लव लाइफ के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले दिनों सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का नाम जुड़ा था। दोनों के अफेयर के खूब चर्चे हुए थे। फिर खबरें आईं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। अब एकबार फिर सारा का नाम कार्तिक आर्यन के साथ सामने आ रहा है।

इंस्टा पे शेयर की पिक  

हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पे एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सारा अली खान स्मार्ट लग रही हैं। उनके साथ एक लड़का नजर आ रहा है। जिसने जैकेट पहनी हुई है और हुड लगाया हुआ है। इस मिस्ट्री मैन के संग सारा चिल करते हुए पोज दे रही हैं। सारा अली खान की इस तस्वीर को देख फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर ये शख्स है कौन।

रेड टॉप में नजर आईं सारा 

तस्वीर में सारा लाल रंग का टॉप और काले रंग का ट्राउजर व सिल्वर जैकेट पहने हुए पोज दे रही हैं। सारा ने सनग्लासेज से अपने लुक को पूरा किया है। सारा के आगे खड़े मिस्ट्री मैन ने अपने चेहरा छुपा रखा है। सारा के साथ इस शख्स को लेकर फैंस खूब बातें कर रहे हैं।alsoreadJohn Abraham and Priya Runchal - जिम में हुई थी जॉन की प्रिया से पहली मुलाकात, बिपाशा से ब्रेकअप के बाद की शादी 

फैंस हैं काफी उत्सुक 

सारा के साथ मिस्ट्री मैन को देखकर फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर वो कौन हैं। कई लोगों ने तो कयास लगाने भी शुरू कर दिए हैं । कोई मिस्ट्री मैन को इब्राहिम अली बता रहा है। कोई कह रहा है कि ये कार्तिक आर्यन हैं। 

From Around the web