Sana Saeed - कुछ कुछ होता है फेम अंजलि उर्फ़ सना ने अपने बॉयफ्रेंड से कर ली सगाई

Sana Saeed - कुछ कुछ होता है फेम अंजलि उर्फ़ सना ने अपने बॉयफ्रेंड से कर ली सगाई

 
ss

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी अंजलि का किरदार निभाने वाली सना सईद ने सगाई कर ली है। इस फिल्म के बाद वे रातों-रात स्टार बन गई थीं। न्यू ईयर के मौके पर सना सईद ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। सना सईद ने बॉयफ्रेंड साबा वॉनर से सगाई कर ली है। उनके फैंस काफी खुश है।  

सना सईद ने साबा वॉनर से की सगाई

सना सईद और साबा वॉनर ने इंस्टाग्राम पे एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें साबा वॉनर घुटनों पर बैठ सना सईद को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। साबा का ये अंदाज देख सना की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। इस क्लिप में सना और साबा एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कभी वो एक दूसरे को किस कर रहे हैं। कभी सना अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।alsoreadBigg Boss 16 - शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन ने लिए जकूजी के मजे, बाथटब में गाए गाने 

वीडियो में सना ब्लैक आउटफिट में काफी सुन्दर लग रही हैं। साबा भी काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। सना का ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। इस क्लिप पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए बधाइंया दे रहे हैं।

हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं साबा वॉनर

सना सईद के मंगेतर साबा वॉनर हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं। साबा और सना एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। अब इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर किया है। सना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा सना ने कई टीवी शोज में भी एक्टिंग की हैं। 

From Around the web