'कांतारा' देखकर SS राजामौली के उड़ गए होश

'कांतारा' देखकर SS राजामौली के उड़ गए होश

 
.

कभी-कभी ऐसी मूवी बनकर सामने आती हैं जो इतिहास भी रच चुकी है। हाल ही में थियेटर पहुंची कन्नड़ मूवी कांतारा ने भी कुछ ऐसा कमाल किया था। कन्नड़ सिनेमा की मूवी कांतारा (Kantara) ने देश भर में धमाकेदार कारोबार भी किया। इस मूवी ने इंडिया के सिनेमाई इतिहास में भी बवंडर लेकर आ चुके है। महज 16 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई करते हुए 400 करोड़ रुपये की कुल कमाई का आंकड़ा पार कर चुके है। जिसके उपरांत से ही फिल्म के बिजनेस ने निर्माताओं के भी होश उड़ा दिए हैं। कांतारा की सफलता पर हाल ही में बाहुबली मूवी निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने भी खुलकर बात भी की है।

कांतारा की सफलता पर बोले एसएस राजामौली

एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'जरूरी नहीं कि कोई फिल्म अगर हिट हो रही है तो उसके पीछे फिल्म का भारी बजट है। कांतारा जैसी कम बजट की फिल्म भी तमाम रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ये फिल्म अचानक रिलीज होती है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है। ' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'दर्शक के तौर पर ये हमें एक्साइडेट करता है लेकिन फिल्म निर्माताओं के तौर पर हमें पीछे हर चीज को देखने की जरूरत है कि हम आखिर कर क्या रहे हैं। '

कम बजट में कांतारा ने की मोटी कमाई

बता दें, 'कंतारा' 30 सितंबर को कन्नड़ और 14 अक्टूबर को हिंदी में रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी और इसका निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया था। इस फिल्म ने रिलीज के साथ कई बॉलीवुड फिल्म को टक्कर दी।वहीं ओटीटी पर भी ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बात करें तो उनकी फिल्म 'आरआरआर' को पिछले हफ्ते अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला। राम चरण, जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की क्योंकि राजामौली ने न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता। RRR में आलिया भट्ट और अजय देवगन का भी कैमियो रोल देखने को मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये के करीब कमाई की थी।

From Around the web