Rohman Shawl - मैसेज से शुरू हुई थी रोहमन और सुष्मिता की लव स्टोरी, जाने दिलचस्प किस्सा

रोहमन शॉल एक मॉडल हैं। वह अब तक कई फैशन शो में मशहूर डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक कर चुके हैं। उन्हें तब पहचाना जाने लगा जब उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा। आज उनके बर्थडे पर आइए आपको रोहमन की लव स्टोरी से जुड़ी दिलचस्प बात बताते हैं।
नॉएडा में हुआ था जन्म
रोहमन का जन्म साल 1991 में उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ था। कम उम्र से ही उनकी दिलचस्पी फैशन इंडस्ट्री में थी। अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने मुंबई की तरह रुख कर लिया। अच्छे फिजीक और लुक की वजह से उन्हे मॉडलिंग का काम मिलने लगा।alsoreadPathaan - पोस्टपोन हुई शाहरुख खान की फिल्म? बदला जाएगा 'पठान' का नाम
मैसेज से हुई शुरुआत
2018 में रोहमन उस समय सुर्खियों में आए जब उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा। दोनों की लव स्टोरी का किस्सा बड़ा ही दिलचस्प है। रोहमन शॉल सुष्मिता सेन के फैन थे। वह उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया करते थे। सुष्मिता फैंस के पर्सनल मैसेज कभी नहीं पढ़ती थीं। गलती से एक बार सुष्मिता से रोहमन का मैसेज खुल गया। सुष्मिता ने उनका मैजेस पढ़कर उन्हें रिप्लाई कर दिया। जिसके बाद रोहमन ने उन्हें मैसेज किया कि उनके रिप्लाई ने उनका दिन बना दिया। उन्होंने मैसेज में सुष्मिता को बताया कि वह खुशी के मारे उछल रहे हैं।
हो चूका है दोनों का ब्रेकअप
रोहमन की बातें सुष्मिता को काफी दिलचस्प लगीं। ऐसे दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। सुष्मिता को रोहमन इतने अच्छे लगे कि उम्र की परवाह किए बिना वह खुद से 15 साल छोटे शख्स को दिल दे बैठीं। लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता अभी भी कायम है। आज भी कई मौकों पर दोनों साथ नजर आ जाते हैं।