Richa Chadha और Ali Fazal 110 साल पुराने क्लब में देंगे रिसेप्शन, क्लब की मेंबरशिप पाने में लगते हैं सालों

रिचा चड्ढा और अली फजल को आज के समय में हर कोई जानता है आजकल दोनों लगातार सुर्खियों में हैं दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं अब उनके दिल्ली वाले रिसेप्शन के वेन्यू डिटेल्स के बारे में पता चला है जिसके बारे में पता चला है कि यह काफी ग्रैंड होने वाला है
रिचा और अली की शादी के फंक्शन दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत सितंबर के अंत में दिल्ली से होगी और छह अक्टूबर को मुंबई में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे दोनों दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर रिसेप्शन देंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचा और अली का दिल्ली वाला रिसेप्शन देश के सबसे पुराने क्लब में होगा ये क्लब 110 साल पुराना आइकॉनिक लैंडनमार्क है क्लब इतना खास है कि इसकी मेंबरशिप पाने के लिए 37 साल का इंतजार करना पड़ता है मेहमानों की लिस्ट भी काफी लंबी है यह बॉलीवुड की काफी बिग वेडिंग होने वाली है
दोनों की शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं हर फंक्शन की डेट फिक्स हो गई है 30 सितंबर से दिल्ली में शुरुआत हो जाएगी एक अक्टूर को मेहंदी और संगीत की सेरेमनी होगी और फिर छह अक्टूबर को मुंबई में शादी होगी दोनों दो अक्टूबर को दिल्ली में और सात अक्टूबर को मुंबई में रिसेप्शन देंगे