Richa Chadha और Ali Fazal 110 साल पुराने क्‍लब में देंगे रिसेप्‍शन, क्लब की मेंबरशिप पाने में लगते हैं सालों

Richa Chadha और Ali Fazal 110 साल पुराने क्‍लब में देंगे रिसेप्‍शन, क्लब की मेंबरशिप पाने में लगते हैं सालों

 
p

रिचा चड्ढा और अली फजल को आज के समय में हर कोई जानता है आजकल दोनों लगातार सुर्खियों में हैं दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं अब उनके दिल्‍ली वाले रिसेप्‍शन के वेन्‍यू डिटेल्‍स के बारे में पता चला है जिसके बारे में पता चला है कि यह काफी ग्रैंड होने वाला है

p

रिचा और अली की शादी के फंक्‍शन दिल्‍ली और मुंबई दोनों जगहों पर होंगे प्री-वेडिंग फंक्‍शन की शुरुआत सितंबर के अंत में दिल्‍ली से होगी और छह अक्‍टूबर को मुंबई में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे दोनों दिल्‍ली और मुंबई दोनों जगहों पर रिसेप्‍शन देंगे 

p

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिचा और अली का दिल्‍ली वाला रिसेप्‍शन देश के सबसे पुराने क्‍लब में होगा ये क्‍लब 110 साल पुराना आइकॉनिक लैंडनमार्क है क्‍लब इतना खास है कि इसकी मेंबरशिप पाने के लिए 37 साल का इंतजार करना पड़ता है मेहमानों की लिस्‍ट भी काफी लंबी है यह बॉलीवुड की काफी बिग वेडिंग होने वाली है

p

दोनों की शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्‍साइटेड हैं हर फंक्‍शन की डेट फिक्‍स हो गई है 30 सितंबर से दिल्‍ली में शुरुआत हो जाएगी एक अक्‍टूर को मेहंदी और संगीत की सेरेमनी होगी और फिर छह अक्‍टूबर को मुंबई में शादी होगी दोनों दो अक्‍टूबर को दिल्‍ली में और सात अक्‍टूबर को मुंबई में रिसेप्‍शन देंगे 
 

From Around the web