Richa Chadha-Ali Fazal - दोनों की शादी की तैयारियां हुई पूरी ,जाने कब और कहां होगी शादी

ऋचा चड्ढा और अली फजल को आज के समय में हर कोई जानता है दोनों को फैंस बेहद पसंद करते है काफी लंबे रिलेशनशिप के बाद जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं फैंस भी दोनों की शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं इस महीने के आखिर में दोनों विवाह के बंधन में बंध जाएंगे शादी का फंक्शन पांच दिनों तक चलेगा
दोनों की शादी की कुछ रस्में मुंबई में होंगी और कुछ रस्में दिल्ली में होंगी शादी के फंक्शन दिल्ली में होंगे और रिसेप्शन अक्टूबर के पहले सप्ताह में मुंबई में होगा रिसेप्शन साउथ मुंबई के होटल में होगा जिसमे 350-400 मेहमान शामिल होंगे ऋचा ने एक बार बताया था - 'मुझे लगता है कि इस साल शादी हो जाएगी कर लेंगे किसी भी तरह हम दोनों शादी के लिए बहुत एक्ससाइटेड हैं लेकिन कोविड को लेकर परेशान भी हैं
ऋचा और अली फजल की मुलाकात 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया सात साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में अली फजल ने ऋचा को प्रपोज किया 2020 में दोनों शादी करने वाले थे लेकिन कोविड के कारण शादी नहीं हो पाई
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा फिल्म 'लाहौर कॉन्फिडेंशियल' में नजर आई थीं आने वाले दिनों में ऋचा फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'फुकरे 3' में नजर आने वाली हैं इस फिल्म में अली भी उनके साथ नजर आएंगे