पढ़ें दिल छू लेने वाली कहानी,Pilot बेटे ने पूरा किया अपनी मां का सपना, अपने ही प्लेन में बैठाकर ले गया Mecca

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा जीवन में सफल हो और उनके सारे सपने पूरे करे । अपने बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए, माता-पिता भी त्याग करने से पीछे नहीं हटते हैं । उन्होंने हमारे लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए अगर हम हर रोज़ उनका धन्यवाद भी करें, तो भी वह काफी नहीं होगा । मां-बेटे की जोड़ी की ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली कहानी (heartwarming story of a mother-son) सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसने ऑनलाइन दिल जीत लिया है । कहानी एक ऐसी महिला की है जो चाहती थी कि उसका छोटा बेटा बड़ा होकर पायलट (pilot) बने और उसे एक दिन हवाई जहाज से मक्का (Mecca) ले जाए । कई साल बाद युवक ने अपनी मां के सपने को साकार किया । Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर मचा तहलका ,दादी को बाइक पर बैठाकर मौत की रेस लगाते बच्चे का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा तहलका
बेटे ने पूरा किया मां का सपना
आमिर राशिद वानी नामक यूज़र ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की । इस तस्वीर में वो पायलट यूनिफ़ॉर्म में हवाई जहाज़ उड़ाते नज़र आ रहे हैं । इसके साथ ही उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की । आमिर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'जब मैं स्कूल में था मेरी मां ने एक कार्ड पर लिखा, और मेरे सीने पर लगा दिया । वो मुझ से कहती, जब तू पायलट बनेगा, मुझे अपनी फ़्लाइट पर मक्का ले चलना । '
माता-पिता की ख्वाहिशों से बढ़कर बच्चों के लिए कुछ नहीं होता । आमिर ने अपनी मां का सपना पूरा किया, और जानकारी देते हुए लिखा, 'आज मेरी मां पवित्र काबा जा रही हैं, और मैं उसी फ़्लाइट का पायलट हूं । '
ये पायलट कौन है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है । खबर लिखे जाने तक 26 दिसंबर को किए गए इस ट्वीट पर 23,000 से ज़्यादा लाइक्स, और 2,300 से ज़्यादा रिट्वीट्स आ चुके हैं । आमिर राशिद वानी ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'ये पोस्ट सिर्फ़ प्रेरणा देने के लिए है, और माता-पिता की एहमियत बताने के लिए । '