गाड़ी चलाते चलाते बनाया रवि टंडन और लक्ष्मीकांत ने यह मशहूर गाना,जीत लिया लोगो का दिल

रचनात्मक लोगों के पास कब, कहां और कैसे विचार आ जाते हैं, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। फिर अगर कोई डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर कार में सफर पर निकले हों तो कुछ भी हो सकता है। इस मामले में भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। मजबूर निर्देशक रवि टंडन की एक मशहूर फिल्म है। जिसमें अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी और प्राण मुख्य भूमिका में थे।
'माइकल दारु पी के दंगा करता है'
फिल्म का एक गाना प्राण पर फिल्माया गया था। ये गाना है 'माइकल दारु पी के दंगा करता है'. इस तरह इस गाने के बोल जितने दिलचस्प हैं, उतनी ही दिलचस्प इस गाने के बनने की कहानी भी है। हुआ यूं कि फिल्म मजबूर के गाने लिखे जा रहे थे। इन पर काम जोर शोर से चल रहा था। मजबूर के पास प्राण भी थे, वो अपने जमाने के मशहूर अभिनेता थे। read also:Selfie with Aishwarya: इमरान हाशमी और अक्षय कुमार ने ली ऐश्वर्या की पोस्टर के साथ फोटो
रवि टंडन पर एक गाना
फिल्म के निर्देशक रवि टंडन चाहते थे कि फिल्म में उन पर एक गाना हो। एक दिन रवि टंडन और लक्ष्मीकांत अपनी कार से बांद्रा से जुहू जा रहे थे। रास्ते में बात करते-करते अचानक उसने यह गाना तैयार कर लिया। इस तरह एक सफर के भीतर इस निर्देशक-संगीतकार की जोड़ी ने न सिर्फ अपने टैलेंट का भरपूर इस्तेमाल किया बल्कि दर्शकों को अपने पसंदीदा अभिनेता पर एक बेहतरीन गाना भी दिया।
मजबूर
1974 में रिलीज हुई फिल्म 'मजबूर' के इस गाने को किशोर कुमार ने गाया था जबकि इसका संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था। इस गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे। फिल्म की कहानी सुपरहिट जोड़ी सलीम-जावेद ने लिखी थी और फिल्म हिट रही थी। लेकिन प्राण पर फिल्माया गया उनका ये गाना आज भी उनके फैन्स का फेवरेट है। बता दें कि यह पहली फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन और परवीन बाबी एक साथ आए थे।