Rakhi Sawant - राखी कर चुकी हैं आदिल से निकाह , जाने राखी की जुबानी उनके और आदिल के रिश्ते की पूरी कहानी

राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। राखी का बचपन गरीबी में बीता। छोटी उम्र से ही काम की शुरुआत की । राखी एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है आदिल दुर्रानी के साथ उनकी शादी। पिछले दिनों राखी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं थी। राखी अब आदिल पर शादी से इनकार करने का आरोप लगा रही हैं।
सवाल: आपका दावा है कि आपकी और आदिल की शादी हो चुकी है। आखिर पूरा मसला क्या है?
जवाब: सात महीने पहले हमारी शादी हुई थी। मैंने आदिल को बताया था कि मैं आपसे बड़ी हूं। आदिल बहुत अच्छे इंसान हैं। मेरा उनसे निकाह हुआ है और कोर्ट मैरिज भी हुई है। अब मुझे खुद यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह मना क्यों कर रहे हैं। मैं इस बात से काफी परेशान हूं।
सवाल: शादी को इतने वक्त तक छिपाने की वजह क्या थी? क्या आपको किसी बात का डर था?
जवाब: जुलाई 2022 में हमारा निकाह हुआ था। कोर्ट मैरिज बाद में रजिस्टर हुई। आदिल का कहना था कि हम शादी कर लेते हैं लेकिन एक साल तक किसी को बताएंगे नहीं। पहले तो सब ठीक था लेकिन जब मैं बिग बॉस में गई और वहां से लौटी तो चीजें बदली हुई थीं। मैंने अपनी शादी का एलान कर दिया। आदिल मुझ पर नाराज हुए कि तुमने ऐसा क्यों किया। मैंने हमारी शादी के सारे प्रूफ मीडिया को दे दिए। जब वह शादी से मुकरने लगे तो मुझे तगड़ा झटका लगा।
alsoreadदेखिए कपिल शर्मा और उसके परिवार के वेकेशन की एक छोटी सी झलक, क्या-क्या किया उन्होंने वहां पर
सवाल: आदिल के इनकार के बाद क्या आपकी उनसे बात हुई? आपने संपर्क करने के लिए क्या-क्या किया?
जवाब: हम दोनों साथ रहते हैं। अभी भी हम साथ ही हैं। हम दोनों आठ महीने से लिव इन में पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं।
सवाल: आपके प्रेग्नेंट होने की भी चर्चा है। क्या इस पर आदिल का कोई रिएक्शन आया?
जवाब: मैंने उनसे कहा कि आप मुझे अपना लीजिए क्योंकि आगे हमें फैमिली प्लानिंग भी करनी है। मैंने आदिल से शादी भी इसीलिए की कि मुझे जल्दी बच्चे हो जाएं। चार महीने पहले मैंने बच्चे की प्लानिंग के लिए यूट्रस का ऑपरेशन भी कराया। अगर मेरे पति मना करते हैं तो मैं उन पर केस नहीं करना चाहूंगी क्योंकि मैंने उनसे प्यार किया है। अगर आदिल इस शादी को नहीं मानते हैं तो भी मैं अपनी और अपने बच्चे की परवरिश खुशी से करूंगी।
सवाल: चर्चा हो रही है कि आपने आदिल से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया है।
जवाब: मेरे और आदिल के प्यार के बीच में धर्म नहीं आ सकता। आदिल चाहते थे कि निकाह हो तो मैंने निकाह किया। उन्होंने ही मेरा नाम फातिमा रखा और मैं इससे खुश हूं।