Raju Srivastav Love Story - पत्नी शिखा को देखते ही दिल दे बैठे थे राजू ,12 साल में मिली उनकी ‘हां’

Raju Srivastav Love Story - पत्नी शिखा को देखते ही दिल दे बैठे थे राजू ,12 साल में मिली उनकी ‘हां’

 
p

राजू श्रीवास्तव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उनको 10 अगस्त को जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आया था। वे करीब 42 दिन कोमा में रहे। इस कठिन समय में राजू की पत्नी शिखा उम्मीद जता रही थी की राजू श्रीवास्तव जल्द ही ठीक होकर घर लौट आएंगे।

r

राजू श्रीवास्तव और शिखा की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प थी । राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के रहने वाले हैं। 1993 में उनकी शादी शिखा से हुई थी। राजू ने अपने प्यार को पाने के लिए 12 साल इंतजार किया था। 

p

राजू श्रीवास्तव अपने भाई की शादी में फतेहपुर गए थे। शादी में पहली बार उन्होंने शिखा को देखा था। शिखा को देखते ही वे उन्हें दिल दे बैठे। बाद में उन्हें पता चला कि शिखा उनकी होने वाली भाभी की चचेरी बहन है। शिखा इटावा में रहती थी। राजू श्रीवास्तव शिखा के सामने अपने प्यार का इजहार काफी समय तक नहीं कर पाए थे।

p

1982 में राजू श्रीवास्तव मुंबई आ गए । राजू और शिखा एक दूसरे को पत्र भी लिखते थे। राजू श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पता था की शिखा भी उन्हें पसंद करती हैं । राजू ने अपने घरवालों को शिखा के साथ शादी करने के लिए मना लिया। दोनों की पहली मुलाकात के 12 साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

From Around the web