शादी के 10 साल बाद RRR फिल्म के अभिनेता रामचरण बनेंगे पापा

शादी के 10 साल बाद RRR फिल्म के अभिनेता रामचरण बनेंगे पापा

 
.

आरआरआर एक्टर राम चरण के घर जल्द आएगी खुशियां। शादी के 10 साल बाद साउथ सुपरस्टार रामचरण बनेंगे पिता। राम चरण साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वह अपनी फिल्मों का वजह से खूब चर्चा में रहते हैं। लेकिन फिलहाल उनके चर्चा में आने का कारण बेहद खास है। राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं। इस बारे में राम चरण ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक घोषणा की है। बता दें कि अभिनेता शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं। तेलुगू सुपरस्टार के फैंस के लिए भी ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। 

बेटे राम चरण (Ram Charan) के पापा बनने की खुशी उनके पिता चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए दिया है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि,’ श्री हनुमान जी की कृपा से, हमें यह अनाउंसमेंट करते हुए काफी खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रहे हैं। प्यार और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला, शोभना और अनिल कामिनेनी।’ इस पोस्ट के जरिए मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने दादा बनने की खुशी सबके साथ शेयर की है।

बता दें कि जुलाई में राम चरण और उपासना ने इटली में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई थी। राम चरण और उपासना कॉलेज में एक-दूसरे से मिले थे। दोनों एक साल डेट करने के बाद 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंध गए थे। बीते जुलाई में उपासना के प्रेग्नेंट होने की खूब चर्चा भी थी, लेकिन उपासना का कहना था कि वह अभी बच्चा नहीं चाहती हैं और लोगों को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए।
राम चरण और उपासना एकदम विपरीच नेचर वाले हैं। एक तरफ जहां राम चरण काफी शांत स्वभाव के हैं तो वहीं उपासना काफी खुले विचारों वाली हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो साउथ स्टार को आखिरी बार सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' में देखा गया था। 

From Around the web