Prabhas - राम चरण ने प्रभास के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर किया खुलासा , 'जल्द दे सकते हैं गुड न्यूज

Prabhas - राम चरण ने प्रभास के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर किया खुलासा , 'जल्द दे सकते हैं गुड न्यूज

 
p

साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रभास हाल ही में नंदामुरी बालकृष्ण के टॉक शो अनस्टॉपेबल में पहुंचे। इस दौरान उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर उनके दोस्त ने कहा कि वे जल्द 'गुड न्यूज' देने वाले हैं।

तेलुगु टॉक शो के एक सेंगमेंट में एक गेम खेला जाता है जिसमें इस खेल के दौरान जिस किसी का भी नाम आएगा उसे कॉल करना होगा। गेम खेलते वक्त राम चरण का नाम आता है। जिसके बाद प्रभास उनसे कॉल पर बात करते है। ये फोन कॉल इतना मजेदार रहा कि लोगों को चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। 

रामचरण ने बताया सच 

हुआ यूं कि जब रामचरण को कॉल मिलाया गया तो बालकृष्ण ने उनसे प्रभास की डेटिंग को लेकर बात निकलवाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे जल्द ही कोई गुड न्यूज शेयर कर सकते हैं। इसके बाद प्रभास मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि राम उनके दोस्त है या दुश्मन? हालांकि राम चरण ने ये भी साफ किया कि फिलहाल प्रभास किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। 

प्रभास ने कृति सेनन संग रयूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर तोड़ी चुप्पी

टॉक शो में प्रभास की गर्लफ्रेंड के बारें में जानने के लिए उनसे आगे पूछा - ‘आपने कई एक्ट्रेस के साथ काम किया है लेकिन फिर यह कैसे हुआ कि राम को सीता से ही प्यार हुआ’। उनका इशारा एक्टर की आदिपुरुष को-स्टार कृति सेनन की ओर था क्योंकि फिल्म में दोनों राम सीता का रोल कर रहे हैं।alsoreadपहली पत्नी से टूटा रिश्ता, फिर शबाना रजा से रचाई शादी,मनोज बाजपेयी की अनोखी कहानी

इसके जवाब में प्रभास कहते हैं- 'यह तो पुरानी न्यूज है सर। मैडम खुद इस बारे में सफाई दे चुकी हैं कि ऐसा कुछ नहीं है। प्रभास हिचकिचाते हुए बोले- ‘कृति सेनन।’ इससे पहले इसी शो में प्रभास से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा गया था। जिस पर प्रभास ने कहा- ‘यह तो जब किस्मत में लिखा होगा तभी होगी। लेकिन हां, मैं शादी जरूर करूंगा।’

प्रभास जल्द फिल्म ‘सालार’ में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ श्रुति हसन भी अहम रोल निभा रही हैं। इसके अलावा उनके पास ‘आदिपुरुष’ भी है जिसमें सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह होंगे। 

From Around the web