Pakisitani Film - भारत में रिलीज नहीं होगी पाकिस्तानी फिल्म , सेंसर बोर्ड ने लिया फैसला

पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट भारत में रिलीज नहीं होगी। 30 दिसंबर को फिल्म भारत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है। फवाद खान स्टारर इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म के रिलीज को क्यों रोका गया है इसकी वजहों का पता नहीं चल पाया है।
जी स्टूडियोज ने फिल्म के रिलीज के लिए की थी तैयारी
भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए जी स्टूडिजोज ने तैयारी कर ली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने अंतिम वक्त पर फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है। जी स्टूडिजोज ने फिल्म के रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस हासिल कर लिया था।
2019 से ही दोनों देशों के बीच कल्चरल बैन
भारत और पाकिस्तान के संबंध हमेशा से खराब रहे हैं। 2019 में पुलवामा हमले के बाद मामला और खराब हो गया। इसके बाद से ही इंडिया और पाकिस्तान के बीच कल्चरली बैन लगा हुआ है। इंडिया की फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं होती है और न पाकिस्तान की फिल्में इंडिया में।also readVinita Singh - शार्क टैंक की जज विनीता सिंह हैं फिटनेस फ्रिक , संभालती हैं करोड़ो का बिज़नेस
पाकिस्तान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ने पूरी दुनिया में 10 मिलियन डॉलर यानी 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसमें पाकिस्तानी रुपए से 87.50 करोड़ जबकि 132.50 करोड़ रुपए ओवरसीज से आए हैं। ये फिल्म पाकिस्तानी सिनेमाई इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
फवाद खान बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम
फवाद खान सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी फेमस हैं। उन्होंने खूबसूरत, कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया है।