यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ अब ये कौन है तीसरी मिस्ट्री गर्ल,बोले- माई लाइफ माई रूल्स, हो गए ट्रोल

यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ अब ये कौन है तीसरी मिस्ट्री गर्ल,बोले- माई लाइफ माई रूल्स, हो गए ट्रोल

 
.

यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और इसकी वजह है उनकी दो पत्नियां। दोनों पत्नियों के साथ वो साथ में रील्स शेयर करते रहते हैं, साथ ही यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाते रहेत हैं। हाल ही में जब उन्‍होंने अपनी दोनों पत्‍न‍ियों के प्रेग्‍नेंट होने की खबर शेयर की थी तब वह अचानक सोशल मीड‍िया पर चर्चा में आ गए थे।अब अरमान मलिक ने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है। इसमें वह एक लड़की के साथ हैं। लड़की कौन है, यह उन्‍होंने नहीं बताया है, लेकिन वो तस्वीर में काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। तस्‍वीर के साथ उन्‍होंने ल‍िखा है- माय लाइफ, माय रूल्‍स।जहाज 47 करोड़, फिल्म बनी 1250 करोड़ में:टाइटैनिक जहाज के डूबने से जुडी रोचक और अदभूत जानकारी

मिस्ट्री गर्ल को देखकर हैरत में पड़े फैन्स
अरमान मलिक को तीसरी लड़की के साथ देखकर फैन्स भी हैरत में पड़ गए, इसके साथ ही अरमान एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने अरमान की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने अरमान की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अब इसे भी प्रेग्नेंट करेगा। वहीं एक अन्य इंस्टाग्राम पूजा परमार ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि’दिल आ गया इस पर भी शायद।वहीं एक अन्य यूजर ने अरमान मलिक के पोस्ट पर लिखा कि ‘जो एक का नहीं हुआ वह दूसरी का क्या होगा, उसके लिए 100 भी कम हैं’।

अरमान ने ट्रोल्स को दिया था जवाब

हाल ही में जब अरमान मलिक को दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने पर ट्रोल किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उन्हें प्यार करने वाले बहुत से लोग हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रेग्नेंसीज से पहले उनकी बीवियों को कई मिसकैरिज झेलने पड़े थे। बता दें, पायल के दो तो कृतिका के 4 मिसकैरेज हो चुके हैं।

From Around the web