बंदर ने पकड़ लिए इस शख्स के बाल, Sunil Grover का ये वीडियो देख, लोग बोले- गजब बेइज्जती हुई भाई !

बंदर ने पकड़ लिए इस शख्स के बाल, Sunil Grover का ये वीडियो देख, लोग बोले- गजब बेइज्जती हुई भाई !

 
.

टीवी के मशहूर अभिनेता सुनील ग्रोवर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सुनील ऑनस्क्रीन तो फनी हैं ही, रियल लाइफ में भी वे कुछ कम फनी नहीं हैं।

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हवो अपने फैंस के बीच चर्चाओं में बने रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते दिख जाते हैंवहीं, हाल ही में सुनील ग्रोवर अपने एक ऐसे ही पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैंउन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक बेहद फनी वीडियो (Sunil Grover Funny Video) शेयर किया हैइस वीडियो में एक बंदर (Monkey) नजर आ रहा है जो एक शख्स के बाल पकड़े हुए है और ये शख्स खुद को बचाने के लिए उसे चप्पल से मारता है लेकिन कुछ काम नहीं आता हैजहाज 47 करोड़, फिल्म बनी 1250 करोड़ में:टाइटैनिक जहाज के डूबने से जुडी रोचक और अदभूत जानकारी

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जू के एक बंदर ने शख्स के बालों को पकड़ लिया है। पिंजरे में बंद बंदर ने शख्स के बालों को इतनी तेज से पकड़ा है कि वह भी उसे छुड़ा नहीं पा रहा। बंदर से आखिरकार किसी तरह वह अपने बाल छुड़वाने में कामयाब होता है। सुनील ग्रोवर ने इस वीडियो को शेयर कर इसके बैकग्राउंड में इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे गाने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' को लगाया है।इसके साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में 'आ जा' लिखा है. वीडियो को कुछ ही देर में 45 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए ह।

सुनील ने इस वीडियो को और भी फनी बनाते हुए इसके बैकग्राउंड में वायरल गाना 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' लगा दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील ने कैप्शन में लिखा- 'आजा वहीं, उनके इस पोस्ट पर मिल रहे कमेंट्स को देखें तो लोग वीडियो को देख पेट पकड़कर हंस रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट्स किए हैं।

From Around the web