Masaba Gupta - मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से की शादी, शेयर की फोटो

Masaba Gupta - मसाबा गुप्ता ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से की शादी, शेयर की फोटो

 
m

नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी कर ली है। मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है। सत्यदीप मिश्रा और मसाबा गुप्ता की ये दूसरी शादी है। 

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने शेयर किया पोस्ट

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जैसी तस्वीरें और एक जैसा कैप्शन लिखा है। एक तस्वीर में दोनों कैमरे के सामने देख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं। पोस्ट में कैप्शन लिखा है- 'मेरे शांति से भरे समंदर से मैने आज सुबह शादी कर ली। हमारी आने वाली ढेरों जिंदगियों में प्यार, शांति, स्थिरता के नाम और सबसे जरूरी हंसी। मुझे कैप्शन लिखने देने के लिए शुक्रिया। ये जबरदस्त होने वाला है।'

alsoreadAbdu Rozik - अब्दु रोजिक को मिला एक और बड़ा शो, बिग ब्रदर में आएंगे नजर

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा थे तलाकशुदा

मसाबा गुप्ता ने प्रोड्यूसर मधु मंटेना के साथ 2015 में शादी की थी। दोनों का 2019 में तलाक हो गया था। सत्यदीप मिश्रा ने अदिति राव हैदरी के साथ साल 2009 में शादी की थी। दोनों का 2013 में तलाक हो गया था। मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' में काम किया था। इस वेब सीरीज में सत्यदीप मिश्रा और मसाबा गुप्ता ने पति-पत्नी का रोल किया था। इस वेब सीरीज के दौरान दोनों को प्यार हो गया। अब दोनों ने शादी कर ली है। मसाबा गुप्ता ने तलाक के 4 साल बाद और सत्यदीप मिश्रा ने तलाक के 10 साल बाद दूसरी शादी की है। 

From Around the web