Maanvi Gagroo - 'फोर मोर शॉट्स' फेम मानवी गागरू ने की सगाई, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मानवी गागरू ने कल अचानक सगाई की घोषणा करके अपने फैंस को चौंका दिया है। मानवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने सगाई कर ली है। फैंस और स्टार्स उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। अभी तक मानवी ने अपने मंगेतर को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है।
मानवी ने की सगाई
मानवी गागरू ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी इंगेजमेंट की खबर फैंस को दी। फोटो में मानवी गागरू ने अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ है। वह स्माइल करते हुए अपनी सगाई की रिंग को शो ऑफ करती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में मानवी कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। अपनी सगाई की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- फाइनली यह हो ही गया।' उन्होंने अपने मंगेतर का नाम का खुलासा नहीं किया और न ही उनके साथ कोई तस्वीर पोस्ट की।
सेलेब्स दे रहे हैं बधाई
सोशल मीडिया पर मानवी की तस्वीर देखकर फैंस और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। मौनी रॉय ने लिखा- 'हार्दिक बधाई'। मानवी के ट्रिपलिंग को-एक्टर सुमित व्यास ने लिखा- 'ओए बधाई।' सृति झा ने मानवी की तस्वीर पर रिएक्ट करते हुए लिखा- 'ओह माय गॉड, मैं पूरी तरह से हैरान हूं।'alsoreadAmrita Prakash - विवाह फिल्म में शाहिद कपूर की साली , अब दिखती हैं बेहद खूबसूरत
यूजर्स कर रहे कमेंट
ज्यादातार लोग मानवी से उनके मंगेतर के बारे में सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- 'वाह, प्लीज मंगेतर के बारे में भी बताएं।' एक और यूजर ने पूछा- 'सगाई में दो लोग शामिल होते हैं, हम दूसरे व्यक्ति को भी बधाई देना पसंद करेंगे।'