Khesari Lal Yadav का गाना 'सैया के रोटी' ने पार किया 160 मिलियन का आंकड़ा , वीडियो ने तोड़े रिकॉर्ड्स

भोजपुरी स्टार खेसरी लाल यादव ने अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बना लिया हैं खेसरी लाल यादव किसी न किसी म्यूजिक एल्बम के चलते तबाही मचाते रहते हैं उनके गाने और फिल्में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं उनके फैंस उनकी फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाकर शेयर करते रहते हैं सोशल मीडिया पर खेसरी लाल यादव की काफी फैन फॉलोइंग है
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से खेसरी लाल यादव का पुराना गाना खूब वायरल हो रहा है इस वायरल हो रहे गाने में खेसरी लाल यादव रानी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं साथ ही उनका गमछा लूंगी स्टाइल भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल सैया की रोटी है
खेसरी लाल यादव ने इस गाने को अनुपमा यादव के साथ गाया है यह गाना एस4यू भोजपुरी पर सुना जा सकता हैं इस गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है
खेसरी लाल यादव और रानी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है इस गाने को 160 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है देखते ही देखते ये गाना काफी पसंद किया जाने लगा है