John Abraham and Priya Runchal - जिम में हुई थी जॉन की प्रिया से पहली मुलाकात, बिपाशा से ब्रेकअप के बाद की शादी

जॉन अब्राहम जितना अपनी बॉडी और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। जॉन का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। सबसे ज्यादा चर्चा बिपाशा के साथ उनके रिश्ते की रही। बिपाशा से अलग होने के बाद जॉन की मुलाकात प्रिया से हुई। दो साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी कर ली। आज उनकी शादी की सालगिरह के मौके पर जानते हैं दोनों की लव स्टोरी।
बिपाशा से ब्रेकअप के बाद फिर हुआ प्यार
बिपाशा बसु से ब्रेकअप के बाद जॉन ने प्रिया रुंचाल को डेट किया। लोगों को इसकी खबर तो लगी लेकिन मुहर कोई नहीं लगा पाया। प्रिया से जॉन ने सीक्रेट तरीके से प्यार किया और फिर शादी कर ली।
जिम में हुई मुलाक़ात
जॉन और प्रिया रुंचाल की मुलाकात मुंबई में एक जिम में हुई थी। जब बिपाशा के साथ जॉन का ब्रेकअप हुआ तो वह प्रिया के करीब आ गए। बिपाशा से अलग होने के बाद जॉन को ज्यादा वक्त नहीं लगा जब उन्होंने प्रिया के साथ रहने का फैसला कर लिया।alsoreadRights of Wife - पति की प्रॉपर्टी पर कितना होता है पत्नी का अधिकार ? जाने ससुराल की संपत्ति पर होता है कितना हक?
रहती हैं सोशल मीडिया से दूर
प्रिया रुंचाल अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। वे फिल्म इंडस्ट्री की गॉसिप से दूर ही रहती हैं। प्रिया रुंचाल सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रहती हैं। दोनों एक साथ कम ही जगहों पर दिखाई देते हैं। जब दोनों एक साथ स्पॉट किए जाते हैं तो दोनों के बीच की कैमेस्ट्री कमाल नजर आती है।